Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP ITI Counseling Online Registration 2023 कब से शुरू होगी, सम्पूर्ण जानकारी यहां से देखें

MP ITI Counseling Online Registration 2023 मध्यप्रदेश में ITI Counseling प्रक्रिया आनलाइन माध्यम से प्रत्येक वर्ष होती है, इस वर्ष भी सभी स्टूडेंट्स जो एमपी आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हैं वह एमपी आनलाइन के माध्यम से ITI Counseling और College Choice Filling करके एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

कक्षा 10वीं की परसेंट अनुसार ITI Trade और College में चयन होगा जिस विधार्थी के अधिक अंक होंगे उस विधार्थी को पहली राउंड में कालेज मिल जाएगा और मन पसंद की ट्रेड मिल जाएगी।

Join WhatsApp

MP ITI Counseling Online Registration: एमपी आईटीआई (MP ITI) एमपी आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डायरेक्टॉरेट ऑफ स्किल डेवलपमेंट, मध्य प्रदेश द्वारा किया जाता है। एमपी आईटीआई के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। MP आईटीआई एडमिशन केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता हैं।

MP ITI Counseling Online Registration 2023

एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (mp iti online registration) के लिए छात्र की उम्र कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही छात्र कम से कम आठवीं या दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। छात्रों के अनेक सवाल होते हैं कि mp आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे?, एमपी आईटीआई की काउंसलिंग कब होगी? आदि। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

MP ITI Counseling Online Registration प्रक्रिया अपडेट

सभी स्टूडेंट्स जो एमपी आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए आनलाइन काउन्सलिंग में आवेदन करने की सोच रहे हैं। उनको बता दूं अभी आधिकारिक वेबसाइट पर MP ITI Counseling प्रक्रिया शुरू नहीं हुआ है। जब भी कोई सूचना आएंगी हम आपको बता देंगे इसके लिए आपको हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके। MP ITI Counseling Online Registration

गूगल न्यूज पर फोलो जरूर करें जब भी कोई सूचना आएंगी गूगल आपको सूचित कर देगा। MP ITI Counseling Online Registration

MP ITI Counseling Online Registration कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको MP ITI MP Online की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 1– आईटीआई मेरिट लिस्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को सबसे पहले mp आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट iti.mponline.gov.in पर जाना होगा।
  • स्टेप 2– mp iti counselling वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने एमपी आईटीआई काउंसलिंग का पेज खुल जायेगा।
  • स्टेप 4- फिर छात्र अपने विषय अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2023 में कैसे भाग लें?

आईटीआई में संचालित एनसीवीटी/एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थी इटंरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा एमपी ऑनलाईन के मध्यप्रदेश स्थित किसी भी कियोष्क से iti.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

  • एम.पी. ऑनलाईन में रजिस्ट्रेशन तथा इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम (च्वॉईस फिलिंग) के लिए आवेदक अधिक से अधिक व्यवसायों/संस्थाओं के विकल्प भर आवेदन प्रस्तुत करेंगे।
  • पंजीयन के लिये ईमेल आईडी एवं मोबाईल नम्बर पूर्व से निर्धारित कर लेवें।
  • काउंसलिंग पंजीयन, सत्यापन, प्राथमिकता चयन एवं संस्था में रिपोर्टिंग इत्यादि संबंधी आवश्यक निर्देश उक्त ईमेल आईडी एवं मोबाईल नंबर पर ही भेजे जाते हैं।
  • आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है।
  • रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उम्मीदवारों को ही सीट आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाता है।
  • रजिस्ट्रेशन करवाने की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होती है।

MP ITI College Admission प्रोसेस 2023

पंजीकृत वेदकों के दसवीं के अंको के आधार पर मेरिट जारी कर आईटीआई में प्रवेश दिया जाता है । अभ्यर्थियों द्वारा भरी गई प्राथमिकता क्रम के आधार पर मेरिट के अनुसार सीटों एवम्‌ संस्था का आवंटन किया जाता है। प्रवेश हेतु चयन सूची को एमपी ऑनलाईन तथा संचालनालय कौशल विकास के पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाता है। आवंटन उपरांत आवंटन पत्र जारी किये जाते हैं जिसमें आवंटित विषय/संस्था/पाठ्यक्रम का उल्लेख रहता है।

MP ITI Counseling Online Registration: आवेदकों को प्रवेश के लिए एक निश्चित तिथि निर्धारित की जाती है, जिसमें उन्हें प्रवेश लेना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को आईटीआई में प्रवेश लेने हेतु अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, आवश्यक प्रशिक्षण शुल्क तथा वेबसाईट से प्राप्त आवंटन पत्र का प्रिन्ट आउट संपूर्ण मूल दस्तावेज की छायाप्रति के दो सेट एवं दो फोटोग्राफ लेकर संबंधित आईटीआई में स्वंय उपस्थित होना होता है l

एमपी आईटीआई एडमिशन 2023 (MP ITI Admission 2023) | Madhya Pradesh ITI Admission 2023 (iti.mponline.gov.in)

FAQs – MP ITI Counseling Online Registration 2023

प्रश्न 1- MP आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2023?

उत्तर: एमपी आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई 2023 से शुरू हो सकती है।

प्रश्न 2- एमपी आईटीआई की लिस्ट कब आएगी?

उत्तर: एमपी आईटीआई की पहली लिस्ट अगस्त 2023 को जारी हो सकती है।

प्रश्न 3- MP आईटीआई एडमिशन डेट 2023 क्या है?

उत्तर: MP आईटीआई एडमिशन डेट जून 2023 हो सकती है।

प्रश्न 4- MP ONLINE ITI की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर: iti.mponline.gov.in

कार्यक्रमतारीखें
रजिस्ट्रेशन की पहली तारीखजून 2023
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीखजुलाई 2023
रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधारजुलाई 2023
रजिस्ट्रेशन का भुगतानजुलाई 2023
प्रवेश हेतु शुल्क का भुगतानअगस्त 2023
मेरिट लिस्ट की तारीखअगस्त 2023
काउंसलिंग की तारीखअगस्त 2023

यह सभी तिथि सम्भावित है आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं है जैसे ही कोई अपडेट आएगा हम आपको बता देंगे।

MP ITI Admission Website – Click Here

आशा करते हैं आपको एमपी आईटीआई एडमिशन की सम्पूर्ण जानकारी मिल चुकी है अब आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके।

Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Follow Google NewsClick Here
HOME PAGEpublicgyan
MP ITI Counseling Online Registration 2023
MP ITI Counseling Online Registration 2023

Leave a Comment