आज के समय में भारत में ऑनलाइन पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा पेटीएम ऐप (Paytm Postpaid App) को यूज किया जाता है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) क्या है और इससे हम कैसे लोन ले सकते हैं, लेकिन जो लोग Paytm का उपयोग करते हैं उन्हें इस Paytm Postpaid Service के बारे में जरूर जानना चाहिए। आपने सिम के पोस्टपेड के बारे में तो सुना होगा इसमें आपको पहले बात करनी होती है फिर आपको इसमें बिल देना पड़ता है मतलब आपको इसके अंदर प्रीपेड सिम की तरह पहले रिचार्ज नहीं करवाना पड़ता कुछ इसी तरह की थीम पर paytm Postpaid Service काम करती है।
Paytm Postpaid क्या है ?
सरल भाषा में कहें तो Paytm Postpaid, पेटीएम की एक फ्री सर्विस है जहां यूजर को डिजिटल क्रेडिट के रूप में लोन दिया जाता है। Paytm Postpaid की मदद से उपयोगकर्ता को 60000 रुपए तक का डिजिटल क्रेडिट लोन देती है, जिसकी मदद से ऑनलाइन किसी भी तरह की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जैसे कि बिजली का बिल भरना, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, गैस सिलेंडर बुक करना आदि। जितना भी आप एक मंथ में क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हो उसे अगले महीने तक चुकाना होता है।
पेटीएम पोस्टपेड से लोन कैसे लें
Paytm Postpaid से Loan लेने के लिए आपको पेटीएम के NBFC पार्टनर के साथ KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी, KYC प्रक्रिया पेटीएम ऐप पर कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है जिसके बाद आप इसके अंदर लोन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। पेटीएम की ओर से मिलने वाली पेटीएम पोस्टपेड सुविधा के साथ आप आसानी से लोन ले सकते हो यह लोन आपको पेटीएम पोस्टपेड पर स्पीड लिमिट के रूप में प्राप्त होता है जिसके जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग या बिल पेमेंट कर सकते हो।
पेटीएम पोस्टपेड एक्टिवेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आपकी सेल्फी
- आपका पेटीएम नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- पैन कार्ड नंबर
30 दिनों तक नहीं देना होगा कोई भी ब्याज
पेटीएम पोस्टपेड से अगर आप लोन लेते हो तो आपको इसके अंतर्गत 30 दिनों तक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा। अपने मासिक बजट को ध्यान में रखते हुए पेटीएम के ग्राहक देश के किसी भी कोने से शॉपिंग कर सकते हैं। इसको एक्टिवेट करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की शुल्क राशि नहीं देनी पड़ती है यह पूरी तरह फ्री सेवा है।
लोन के पैसे कैसे चुका सकते हैं
- अपना बिल का भुगतान करने के लिए आप UPI, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से रिपेमेंट कर सकते हैं।
- यदि आप समय के अनुसार लोन की रीपेमेंट करते हो, तो आप अपने क्रेडिट लिमिट भी बढ़ा सकते हैं।
- जिसके अनुसार आपको कुछ महीनों बाद और ज्यादा रुपए का लोन credit प्राप्त हो सकता है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Follow Google News | Click Here |
HOME PAGE | publicgyan |
Bina Byaj Ke Loan Kaise le 2023 Best Offer | बिना ब्याज लोन कैसे मिलता है, जाने पूरी प्रक्रिया
Loan App Konsa Sahi Hai: इस ऐप से इमरजेंसी में ₹10000 लोन ले आसान तरीके से
Aadhar Card Par 50000 Ka Loan Kaise Milega | आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे लिया जाता है?