गांव में लोग कुछ इस तरह का गणित लगाकर चलते हैं।
एक iPhone 16 Pro आएगा लगभग 1.5 लाख का, उसके आने के बाद उसका कवर डलवाओ और ग्लास डलवाओ फायदा = 0 रुपए
1.5 लाख रुपए में 2 भैंसें खरीदो
1.5 लाख में दो बढ़िया भैंसें आ जाएंगी, एक भैंस दूध देगी 10 लीटर, दोनों का दूध एक दिन का = 10×2= 20 लीटर
- एक लीटर दूध का दाम= 60 रुपए
- 20 लीटर दूध का कुल दाम हुआ= 20×60= 1200 रुपए
- दोनों भैंसे एक दिन में 400 रुपए का खा लेंगी,
- अब कुल एक दिन की बची रकम= 1200-400= 800 रुपए
- एक महीने में iPhone न खरीदकर भैंस खरीदने से हुआ फायदा= 800× 30= 24000 रुपए
- 6 महीने बाद iphone खरीदने जितने का दूध बेचकर पैसा जमा हो जाएगा।
भैंस भी आ गई और iphone भी, पैसा का सही इस्तेमाल करने से आदमी कभी आर्थिक रूप से कमजोर नहीं रहेगा।