Indian Army Selection Process 2022 Army open Rally Bharti 2022 Notification online Application Form physical fitness test Indian army medical process
इंडियन आर्मी में भर्ती का सपना देखने वाले सभी युवा जो की इंडियन आर्मी ओपन रैली भर्ती की तैयारी कर रहे है उनको एक सवाल हमेशा इस बात को लेकर आता है की indian army selection process क्या है। आज हम आपको indian army selection process का पूरा प्रोसेस बताने वाले है ऑनलाइन फॉर्म से लेकर जोइनिंग लेटर तक का पूरा प्रोसेस
Indian Army Notification 2022
इंडियन आर्मी की रैली भर्ती के लिए State wise Notification ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आएगा जो की सोल्जर पोस्ट के लिए होगा अगर आप officers entry के लिए अलग से बतायेगे। rally bharti notification आने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन कब से करना है लास्ट तरीक क्या है age limit, qualification, rally venue, online registration date इन सभी की जानकारी नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। और आपको पता होना चाहिए की आपके जिले की भर्ती किस ARO के अंतर्गत होती है।
Indian Army Online Apply 2022 Process
जब नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाता है उसमे आपको रजिस्ट्रेशन करने की डेट मिल जाएगी आपको joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा और JCO / oR वाले सेक्शन पर जाकर अप्लाई कर सकते है अगर आपका पहले से ही रजिस्ट्रेशन है तो आप उसी रजिस्ट्रेशन से लॉगिन करके अप्लाई कर सकते है
Army Rally Bharti 2022 MP
- ARO Gwalior Army Rally Bharti 2022
- ARO Bhopal Army Rally Bharti 2022
- ARO jabalpur Army Rally Bharti 2022
- ARO Mhow Army Rally Bharti 2022
आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपके 10th क्लास की मार्कशीट में आपका नाम जन्म दिनांक पिता का नाम आपके आधार कार्ड से मिलनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो सही करवा ले नहीं तो आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा और न आर्मी की भर्ती देख पाएंगे।
नोट – आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
Indian Army Physical Fitness Test 2022
जब आप ऑनलाइन आवेदन कर देते है उसके कुछ दिन बाद फिजिकल के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड निकाल सकते है जिसकी लिंक Admit card download पर क्लिक कर सकते है। आपको फिजिकल के लिए तैयारी करके जाना होगा फिजिकल के इस स्टेप में 1600 meter running, pull -ups , zig -zag balance, 9 fit ditch ये चार स्टेज होती है। इन स्टेज को पास करने के बाद आपको अगली स्टेज के लिए भेज दिया जाता है।
Indian Army Medical Standards 2022
इंडियन आर्मी सिलेक्शन प्रोसेस की इस स्टेज में आपका मेडिकल चेक किया जायेगा जिसमे आपके सभी अंगो की जाँच की जाएगी और आपकी आँखे 6/6 होनी चाहिए कोई भी अंग टुटा फटा नहीं होना चाहिए। इस स्टेज को पास करने के बाद अगले स्टेज के लिए भेज दिया जायेगा।
Indian Army Common Entrance Exam 2022
इंडियन आर्मी सिलेक्शन प्रोसेस की इस स्टेज में आपका रिटेन एग्जाम होगा जिसमे आपका एग्जाम 100 मार्क्स का होगा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम OMR शीट पर गोला भरके ऑफलाइन एग्जाम होगा। जल्द ही ऑनलाइन एग्जाम होने की सम्भावना hai.
Indian Army Selection Process Last Stage
जब आप ऊपर की सभी स्टेज को पास कर लेते है उसके बाद आपको मेरिट लिस्ट आने का इंतजार करना होगा जैसे ही मेरिट लिस्ट में आपका नाम आ जाता है तभी आपका सिलेक्शन पक्का हो जाता है।