कम पैसे में फोटो कॉपी का बीजेनेस कैसे करें | कम पैसे में शुरू करें यह बिजनेस कमाए लाखों रुपए | How To Start Photo Copy Shop Business 2022

(कम पैसे में फोटो कॉपी का बीजेनेस कैसे करे, How To Start Photo Copy Shop Business Hindi, फोटो कॉपी बिजनेस से कितना पैसा कमा सकते है, फोटोकॉपी शॉप बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें)


How To Start Photo Copy Shop Business
कम पैसे में फोटो कॉपी का बीजेनेस कैसे करें: हम जब भी कोई बिजनेस करने की सोचते है | तो सबसे पहले हमारे मन यही सवाल आता है की इस बिजनेस को करने के लिए कितने पैसे लगेंगे | हम यह सोच लेते है की किसी भी बिजनेस को करने में बहूत ज्यादा पैसा लगते है | इसलिए हम उस बिजनेस को शुरू नहीं कर पाते है | लेकीन यह सोच बहूत ही गलत है | यदि आप बिजनेस करना चाहते है तो आप कम पैसे में भी शुरुआत कर सकते है |

इस आर्टिकल मे हम आपको एक ऐसा Low Budget Business Idea के बारे में बताने जा रहे है | जिसे कोई भी और कहीं भी बरे ही आसानी से कर सकते है | जी हाँ दोस्तों वो फोटो कॉपी का बिजनेस | इस बिजनेस को बहूत ही कम पैसे में किया जा सकता है | तो आईए हम जानते है कम पैसे में फोटो कॉपी का बीजेनेस कैसे करें ?

कम पैसे में फोटो कॉपी का बीजेनेस कैसे करें | How To Start Photo Copy Shop Business Hindi

How To Start Photo Copy Shop Business- फोटो कॉपी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे घर से भी शुरू किया जा सकता है | क्योंकि इसमे सिर्फ आपको 15000 रुपए की जरूरत है | जो मशीन खरीदने मे लगता है | यदि आप दिन का 100 पेज भी कॉपी करते है तो दिन का 200 से 250 रुपए आराम से कमा लेते है | वही यदि आप इससे थोरा ज्यादा कमाना चाहते है तो आपको कुछ और पैसे लगाने होंगे |

How To Start Photo Copy Shop Business- यदि आप अपने दुकान में colour printing भी करते है | तो आप ग्राहक से 10 रुपए प्रति कॉपी तक चार्ज कर सकते है | इससे आप अंदाज लगा सकते है की इस बिजनेस में कितना ज्यादा पैसा है | आप अपने आसपास साइबर कैफै में देखें होंगे की लोग फॉर्म भर के, पासपोर्ट साइज़ फोंट, फोटो स्टेट जैसे काम करके महीने का 50000 से 1 लाख रुपए तक कमा लेते है |

बास इसके लिया आपको थोर ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत है | क्योंकि इस तरह के दुकान खोलने के लिए आपको कंप्युटर, कैमरा, colour प्रिंटिंग जैसे उपकरणों की जरुआत पर सकता है |

फोटो कॉपी बीजेनेस करने के लिय क्या सब करना होता है 

How To Start Photo Copy Shop Business- यदि आप इस बिजनेस को करना चाहते है तो आपको इन चीजों की जरुआत पर सकता है | जैसे:-

  • फोटो कॉपी मशीन
  • दुकान के लिए जगह
  • Licence
  • कंप्युटर
  • कलर प्रिंटर
  • पेपर रिम
  • गोंद
  • बाइन्डिंग शीट
  • लेमिनेसन शीट
  • कार्टरिज

फोटो कॉपी बिजनेस से कितना पैसा कमा सकते है | Photocopy Business Profit

How To Start Photo Copy Shop Business- इस बिजनेस को करके लोग लाखों में भी कमा रहे है | तो कोई हजारों में कमा रहे है | बस अंतर इतना है की आप इस बिजनेस को करते कैसे है | कई लोग इस बिजनेस को घर से कर लेते है | इस बिजनेस को करने में आपको सिर्फ एक मशीन और कुछ पेपर की जरुरत परता है |

जो लोग फोटो कॉपी की दुकान किसी सरकारी कार्यालय के आसपास करते है | उनको ज्यादा कमाई होता है | क्योंकि इस सरकारी काम काज के लिए आपको फोटो कॉपी की जायद जरूरत परत है | सरकारी ऑफिस के पास दिन का 200 से 300 तक का फोटो कॉपी कर सकते है | या उससे भी ज्यादा |

इससे आप सोच सकते है की आप दिन का 400 से 600 रुपए सिर्फ फोटो कॉपी से कमा लेंगे | इसके अलावा lamination, कलर प्रिन्टआउट, फॉर्म फिल उप जैसे काम भी बहूत होते है | तो सब कुछ मिल के 50000 तक आसानी से कमा लेंगे |

इन्हे भी पढ़ें – Post Office SCSS Account Open: सिर्फ 1000 रुपये से खुलेगा खाता 5 साल बाद मिलेंगे 14 लाख रुपये

फोटो कॉपी शॉप के लिए मशीन कहाँ से लें | Photocopy Shop Business Machine

फोटो कॉपी मशीन आप 2 तरह से खरीद सकते है | पहला online और दूसरा offline दुकान से खरीद सकते है | Xerox और Cannon ये 2 बहूत ही अच्छा ब्रांड है | यदि आप इस मशीन को खरीदना चाहते है तो आपको 5000 से 10000 तक खर्च करना पर सकता है |

इस मशीन को अनलाइन फ्लिपकार्ट जैसे ecommerce वेबसाईट से खरीदा जा सकता है |

फोटो कॉपी का बिजनेस के लिए लाइसेन्स कैसे बनाए

How To Start Photo Copy Shop Business- फोटो कॉपी का बिजनेस करने के लिए आपको रेजिस्ट्रैशन करना होगा | इस रेजिस्ट्रैशन को आप किसी सुविधा केंद्र से आसानी से बना सकते है | इस बिजनेस को करने के लिए आपको एक ट्रैड licence की जरुआत परेगी | जिसे आप बारे ही आसानी से बना सकते है |

इसके साथ साथ आपको GST भी बनाना होगा | लेकीन यह आपको तब बनाना है जब आपकी कमाई GST के अंतरगत आ जाता है | यही आपका सालाना कमाई 2500000 से ऊपर चला जाता है तब जाके आपको GST नंबर लेना होगा |

क्योंकि आपका यह बिजनेस छोटा है तो आपको GST जैसे चीजों के बारे में नहीं सोचना है |

फोटोकॉपी शॉप बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें

How To Start Photo Copy Shop Business- अब बात करते है इस बीजनेस को करने के लिए मार्केटिंग कैसे करें | किसी भी बिजनेस को करने के लिए एक प्रापर मार्केटिंग प्लान होना चाहिए | वो इसलिए क्योंकि यदि आप अपने बीजनेस का मार्केटिंग नहीं करेंगे | तो आपके दुकान का सामान नहीं बिकेगा | फोटो कॉपी शॉप का मार्केटिंग इस तरह से कर सके है |

  • सबसे पहले अपने दुकान का अच्छा लोकैशन पर लगाए | जैसे सरकारी कार्यालय, कॉलेज |
  • एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाए उसमे अपने आसपास के स्टूडेंट और सगे संबंधियों को जोड़े |
  • अपने दुकान के बारे में हमेशा अपडेट करते रहें |
  • आप फेस्बूक पेज बना के भी लोगों को अपने तरफ कर सकते है |
  • आजकल हर कोई facebook इस्तेमाल करता है | जिसमे 5000 तक का फ्रेंड आसानी से लोग बना लेते है | ऐसे मे आपको अपने दुकान का प्रमोशन फेसबुक से भी करना चाहिए |
  • अपने दुकान का पम्पलेट छपवाए और आस पास मे वितरण करावा दें |

Conclusion

तो आपने इस आर्टिकल मे जाना की कम पैसे में फोटो कॉपी का Business कैसे करें, फोटोकॉपी शॉप बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें, फोटो कॉपी का बिजनेस के लिए लाइसेन्स कैसे बनाए, फोटो कॉपी बिजनेस से कितना पैसा कमा सकते है और भी बहूत कुछ | जो लोग कम पैसा के वजह से अपना खुद का काम नहीं कर पाते है | उनके लिए यह बिजनेस बहूत ही फायदेमंद होगा |

आशा करता हूँ की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा | इस लेख में लिखे बातों से यदि आप संतुष्ट है तो हमे Comment के जरिए जरूर बताए |

इन्हे जरूर पढ़ें :-

Q.1 फोटो कॉपी मशीन कितने में आता है ?

Ans: फोटो कॉपी मशीन 5000 से 10000 तक में मिल जाता है |

Q.2 Photocopy Business में कमाई कितना होती है?

Ans: इस बिजनेस में आप 10,000 से 15,000 रुपए अराम से कमा लेंगे | यदि आप थोडा ज्यादा इन्वेस्ट करके इस बिजनेस को करते है | तो आप महीने का 50,000 रुपए तक कमा लेंगे |

Leave a Comment