बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI Payment कैसे करें | UPI Payment Without Internet

बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI payment कैसे करें: आज के इस नया दौर में सब कुछ अनलाइन हो रहा है | कपड़े खरीदने से लेकर पैसे भेजना सब लोग घर बैठे अनलाइन करते है | आप अपने मोबाईल से घर बैठ के UPI के तहत दुनिया के किसी भी कोने में पैसे भेज सकते है | इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और उसमे इंटरनेट | लेकीन बहूत बार ऐसा होता है की आपको पैसा भेजना है और आपके फोन में इंटरनेट काम नहीं कर रहे होते है |

ऐसे में आपको काफी कठिनाई का सामना करना परता है | तो इसका भी हल है इस ब्लॉग में हम बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI payment कैसे करें ? के बारे में जानेंगे | तो आईए हम जानते है बिना इंटरनेट के upi पेमेंट कैसे करें ?

बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI payment कैसे करें

बिना इंटरनेट के UPI से पैसे भेजना चाहते है | तो इसके लिए आपको निम्नलिखित टिप्स को फॉलो करना होगा | जैसे :-

अपने फोन में *99# USSD कोड डायल करें : इस कोड को डालने के बाद आपके सामेन एक पॉप अप खुलेगा जिसका इंटरफेस ऐसा होता है |

इसमे कुल 7 option मिलेगा

  1. Send money:- इस ऑप्शन पैसा भेज सकते है |
  2. Request money:- इस ऑप्शन से पैसा अपने अकाउंट में मंगा सकते है |
  3. Check balance:- यहाँ से अपने अकाउंट का बैलन्स चेक कर सकते है |
  4. My profile :- अपना प्रोफाइल देख सकते है |
  5. Pending Request:- यहाँ से अपना पेंडिंग ट्रैन्सैक्शन देख सकते है |
  6. Transaction:- यहाँ से आपके द्वारा कीये गए पिछला ट्रैन्सैक्शन देख सकते है |
  7. UPI PIN:- यहाँ UPI PIN से जुड़े जानकारी देख सके है |

इस लिस्ट को देख के आप समझ गए होंगे की इसे कैसे इस्तेमाल करते है | आप अपने जरूरत के अनुसार नंबर लिख के send करें और अपना जरूरत पूरा करें |

बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI से पैसे कैसे करें

बिना इंटरनेट के पैसा भेजने के लिए 1 लिख के send करें | send करते ही आपके सामने एक पॉप अप खुलेगा जिसमें कुछ ऑप्शन दिखेंगे | जैसे:-

  1. Mobile Number
  2. UPI ID
  3. Saved Beneficiary
  4. IFSC/ AC No.

यदि आप मोबाईल नंबर पर पैसा भेजना चाहते है तो 1 के साथ जाए | यदि UPI ID पर पैसा भेजना चाहते है 2 लिख के send करें |

वहीं अगर बैंक अकाउंट में पैसा भेजना है तो 4 लिख के send करें | आप पैसा सफलता पूर्वक पहुच जाएगा |

Conclusion

दोस्तों इस ब्लॉग को बनाने का मकसद आप सब को सही जानकारी देना है | इस विधि के बारे में बहूत लोग नहीं जानते होंगे | जबकि यह बहूत ही काम की जानकारी है | इसलिए मेरा आप से निवेदन है की आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों से शेयर करें |

मुझे उम्मीद है आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा | आप अपनी राय हमे comment में दे सकते है |

ये भी जानें :-

5G Launch- भारत में लॉन्च हुई 5G सेवाएं, पीएम मोदी ने लॉन्च की सर्विस

पेटीएम का धमाकेदार ऑफर कमा सकते हैं 10,000 से अधिक रुपये, लाइव प्रूफ देखे

किसी भी SIM में ऐसे करें फ्री रिचार्ज, लाखों लोग उठा रहे फायदा

Leave a Comment