SBI Se Check Book Kaise Mangaye: इस तरीके से मंगाए घर बैठे SBI की चेक बुक 2022 का नया तरीका

SBI Se Check Book Kaise Mangaye: नमस्कार दोस्तों आज के समय में ज्यादातर लोग चेक बुक के जरिए ही पेमेंट करना पसंद करते हैं अगर आप भी चेक बुक का इस्तेमाल करते हैं तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप SBI की चेक बुक घर बैठे कैसे मंगवा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे घर बैठें चेक बुक मंगवाने के 4 तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से घर बैठे ही अपनी चेक बुक मंगवा सकते हैं

SBI Se Check Book Kaise Mangaye

SBI Se Check Book Kaise Mangaye: आपको बता दें कि SBI की चेक बुक मंगवाने के लिए आपको कहीं भी भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है ना ही आपको बैंक के अंदर लाइन लगाने की जरूरत है आप घर बैठे ही इन 4 तरीकों से अपने घर पर चेक बुक मंगवा सकते हैं आप इस आर्टिकल को ध्यान से आखरी तक पढ़ते हैं तो आपको समझ आ जाएगा कि आप कैसे अपनी चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं।

तो चलिए आपका वक्त ना बर्बाद करते हुए इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि आप कैसे SBI से चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा।

SBI चेक बुक मंगाने के 4 तरीके

SBI Se Check Book Kaise Mangaye: अगर आप भी SBI की चेक बुक पाना चाहते हैं और आप चेक बुक के लिए बैंक नहीं जाना चाहते तो आज हम आपको 4 तरीके बताएंगे जिनका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से एसबीआई की चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं।

Net Banking के माध्यम से प्राप्त करें चेक बुक

SBI Se Check Book Kaise Mangaye: अगर आप भी SBI बैंक के ग्राहक हैं तो आप Net Banking के जरिए आसानी से अपनी चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताएंगे जिसका पालन करके आप आसानी से चेक बुक मंगवा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
  • लोगिन करने के बाद आपको Request & Enquiries के सेक्शन में Cheque Book Service का ऑप्शन दिख जाएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको Cheque Book Request का ऑप्शन दिख जाएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है। SBI Se Check Book Kaise Mangaye
  • अब आपको अपना बैंक खाता सेलेक्ट करना होगा जिसमें खाते से आप अपनी चेक बुक मंगाना चाहते हैं।
  • अब आप जितने भी पेज की चेक बुक मंगाना चाहते हैं उतने आप को सेलेक्ट करने होंगे आप 10 या 50 पेज तक की चेक बुक मंगवा सकते हैं।
  • अब आपको इधर अपना एड्रेस भर देना होगा ताकि चेक बुक आपके घर पर आ सके।
  • आखिर मैं आपको वेरिफिकेशन के लिए अपने मोबाइल का ओटपी वेरीफाई करना होगा।
  • ओटीपी वेरीफाई करने के 7 दिनों के अंदर आपके घर के एड्रेस पर एसबीआई चेक बुक भेज दी जाएगी।

SMS से प्राप्त करें SBI चेक बुक

SBI Se Check Book Kaise Mangaye: आप SMS के माध्यम से भी SBI चेक घर बैठे बुक मंगवा सकते हैं SMS के माध्यम से चेक बुक मंगाने के लिए आपको अपने खाते से लिंक मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा।

  • सबसे पहले आपको CHQREQ मैसेज टाइप करके 09223588888 इस नंबर पर भेज देना है।
  • मैसेज भेजने के तुरंत बाद आपको एक मैसेज मिल जाएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपकी रिक्वेस्ट हमें मिल चुकी है।
  • उसके बाद बैंक द्वारा आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा।
  • अब बैंक द्वारा आपको एक रेफरेंस नंबर दे दिया जाएगा।
  • जिसकी मदद से आप अपनी चेक बुक का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • बैंक के द्वारा कुछ ही दिनों में आपकी चेक बुक आपके घर के एड्रेस पर भेज दी जाएगी।

ये भी जानें :-

SBI Yono App की सहायता से मंगाए चेक बुक

SBI Se Check Book Kaise Mangaye: आप SBI YONO APP की सहायता से भी घर बैठे चेक बुक मंगवा सकते हैं एसबीआई योनो एसबीआई का ही ऐप है इसकी सहायता से आप अपनी चेक बुक आसानी से मंगवा सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताएंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ऐसा SBI YONO एप्लीकेशन को खोल लेना है
  • अब आपको 3 dots पर क्लिक कर देना है अब आपको थोड़ा नीचे आ जाना है
  • इधर आपको सर्विस रिक्वेस्ट का ऑप्शन दिख जाएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने चेक का ऑप्शन दिख जाएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है
  • क्लिक करने के बाद अब आपको अपने बैंक खाते का चयन करना होगा बैंक का चयन करने के बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भर देना है
  • ताकि आपके घर के पते पर चेक बुक भेज दी जाए सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको कंफर्म का ऑप्शन दिख जाएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है
  • क्लिक करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिल जाएगा आप इस रिफ्रेश नंबर से अपनी चेक बुक की स्थिति चेक कर सकते हैं SBI Se Check Book Kaise Mangaye
  • आमतौर पर चेक बुक 7 दिन के अंदर आपके दिए हुए पते पर आ जाती है।

SBI Customer Care से मंगाई चेक बुक

SBI Se Check Book Kaise Mangaye: आप SBI के कस्टमर केयर पर कॉल करके भी अपनी चेक बुक घर बैठे मंगवा सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताएंगे कि आप कैसे एसबीआई कस्टमर केयर के सहायता से चेक बुक मंगा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करनी है
  • उसके बाद आप से वेरिफिकेशन के लिए सभी जानकारियां मांगी जाएगी
  • अब आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा और सभी जानकारियां बतानी होगी
  • उसके बाद कस्टमर केयर आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को वेरीफाई करने के बाद आपको कुछ दिनों बाद एसबीआई चेक बुक आपके बताए गए पते पर आ जाएगी।

Leave a Comment