Gold And Silver Price Today: जैसा कि आप जानते हैं दीपावली पर सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है और धनतेरस से पहले सोना खरीदने वालों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है सोना और चांदी के रेट में इस सप्ताह बड़ी गिरावट दर्ज की गई है सप्ताह भर में लगभग सोने का दाम 1700 रुपयेऔर चांदी का दाम 3000 रुपये तक गिर चुका है।
अभी का सोने का प्राइस
Gold And Silver Price Today:डॉलर के बढ़ते सूचकांक और आगामी और एफएमएसी की बैठक में यूएसए फेड दर में बढ़ोतरी में अटकलों के कारण पूरे सस्ता सोने की कीमत में दबाव रहा (MCX) पर सोने की दरें शुक्रवार को ₹50280 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई।
इंट्रा डे ट्रेड में कल सोने का भाव करीबन ₹600 प्रति 10 ग्राम पर टूट गया और जबकि एम सी एक्स सोने की कीमतें में ₹1719 प्रति 10 ग्राम या 3.30 रुपए का नुकसान दर्ज किया गया वहीं एक तरफ हाजिर बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत में 1.33% की गिरावट के साथ ₹1643 डॉलर प्रति औस के स्तर पर बंद हुई।
चांदी ₹3000 तक हुई सस्ती
Gold And Silver Price Today: इब्जा की रिपोर्ट के मुताबिक सराफा मार्केट में पिछले 1 सप्ताह में सोना ₹51120 से गिरकर ₹50438 पर आ चुका था लगभग 5 दिन में ₹682 की गिरावट वहीं 1 किलो चांदी की कीमत सप्ताह भर में ₹3000 तक टूट गई इसी दौरान चांदी ₹58949 टूटकर ₹56042 प्रति किलो तक आ पड़ी यानी इस सप्ताह 2907 रुपए तक हुई सस्ती।
इस दीपावली पर ऐसे बनाएं परफेक्ट स्पंजी रसगुल्ला | Festival Delight Make Spongy Rasgulla
क्यों गिर रहे हैं सोने के दाम
Gold And Silver Price Today: जींस बाजार के मुताबिक इस हफ्ते सोने की कीमतों में भारी गिरावट की वजह है डॉलर इंडेक्स में उछाल होना एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका डॉलर के संबंध में हड़बड़ी की भावना के कारण सोने से डॉलर की अदला-बदली की जा रही है जिससे अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा है और सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। और (MCX) दिवाली पर सोने की कीमत लगभग ₹50200 से ₹51500 तक के दायरे में रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
दिवाली पर इतना हो सकता है रेट
Gold And Silver Price Today दिवाली पर सोने की कीमत के बारे में एक्सपर्ट से पूछा जाने के बाद यह जानकारी मिली की के दिवाली तक सोने की कीमत कम रहने का अनुमान है। लगभग सोने की कीमत ₹49300 तक हो सकती है चक्की हाजिर बाजार में 1640 डॉलर से के नीचे नगला समर्थन 1600 डॉलर पर ही रखा गया।
दीवाली 2022 तक सोने की कीमत सीमाबध रहने की उम्मीद
Gold And Silver Price Today: क्योंकि अनुमान यह लगाए जा रहे हैं कि उच्च जोखिम वाले व्यापारी हाजिर बाजार में लगभग 1640 डॉलर के स्तर पर सोना खरीदा जा सकता है एमसीएक्स पर सोने का भाव दिवाली तक 51300 से 51500 के प्रति 10 ग्राम स्तर पर रह सकता है।
हनुमान यह लगाए जा रहे हैं कि डॉलर ऐसे ही मजबूत होता रहा तो सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है क्योंकि इस की अदला-बदली डॉलर से की जा रही है इसी कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है।
Aadhar Card Documents Update Service: जल्दी कर ले यह काम नहीं तो रद्द हो सकता है आपका आधार कार्ड