Diwali Vastu Tips in Hindi: सनातन धर्म में दीपावली को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इस बार दीपावली 24 अक्टूबर को मनाई जा रही हैं और इस दीपावली पर्व के आने से पहले लोग अपने घर में साफ सफाई का काम करते हैं ताकि घर में मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आ पाए। तो चलिए हम बात करेंगे कि किस तरह दिया जलाए जाए कौन से उपहार दे और घर के मुख्य दरबार को किस तरह सजाया जाए।
दिवाली पर ना दे किसी को चमड़े से बनी वस्तु
Diwali Vastu Tips in Hindi: 9 दिन चले नवरात्रि के महापर्व अब खत्म हो चुके हैं आज करवा चौथ का पर्व भी खत्म हो जाएगा इसके बाद दीपावली पर्व के लिए अपने घर में लोग बाग सफाई करना आरंभ कर देंगे और कुछ मान्यताओं की माने तो दीपावली पर घर में सफाई करने से महालक्ष्मी का आगमन घर में होता है और अगर वास्तु शास्त्र की मांग है कि दीपावली के समय घर में साफ सफाई होना बहुत ही आवश्यक है।
दीपावली पर अपने घर के मुख्य द्वार को किस तरह सजाए
Diwali Vastu Tips in Hindi: अगर आप दीपावली की सफाई करना शुरू कर चुके हैं तो सबसे पहले अपने मुख्य द्वार को अच्छी तरह से साफ करें और ध्यान रखें कि दरवाजा खोलते या बंद करते समय दरवाजा आवाज ना करें और द्वार प्रवेश पर मां लक्ष्मी के चांदी के भाव रखें और दरवाजे पर पीपल अशोक के पेड़ और आम के पत्तों की माला बनकर दरवाजे के सामने सजाए ऐसा करने से मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होगी और आपके घर में आवश्यक की आगमन करेंगे।
घर के अंदर क्या-क्या बदलाव करें
Diwali Vastu Tips in Hindi: जब आप घर में दिवाली की सजावट कर रहे हो उसी दौरान घर में किसी बर्तन में पानी डालकर उसे घर के उत्तर पूर्व कोने में रखें और शोभा गुप्ता के साथ एक रंगोली बनाएं ओम चिन्ह के साथ । और दिवाली के पर्व पर घर में दिए पूर्व कोने में जलाए मिट्टी से बने हुए।
ये भी जानें :-
दिवाली के दिन करें यह वास्तु उपाय
Diwali Vastu Tips in Hindi: दिये बनाए और फिर दिवाली पर्व के दिन उन्हें एक सेट में लगाएं सबसे पहले देवी लक्ष्मी, भगवान गणेश ,भगवान कुबेर और भगवान इंद्र का प्रतिनिधित्व करते हुए। फिर घर के बीचो बीच में गुलाब की पंखुड़ियां और पानी में तैरती मोमबत्तियां रखें ऐसा करने से घर में एक सकारात्मक शक्तियों का आगमन बना रहेगा।
वास्तु के अनुसार ही दे यह उपहार
Diwali Vastu Tips in Hindi: वास्तु शास्त्र के अनुसार दीपावली पर आप अगर कोई उपहार दे रहे हो तो ध्यान रखें वह कांच का बनाया उपहार हो और ध्यान रहे किसी पुरानी वस्तु या प्राचीन वस्तु को उपहार में बिल्कुल ना दें और यह भी ध्यान रखें कि चमड़े से बनी कोई भी वस्तु किसी को उस दिन भेंट ना करें और इस अवसर पर आप कलाकृति या पेंटिंग के रूप में ही उपहार देंगे तो यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक या शुभ होगा।
आपको हमारी टिप्स अच्छी लगी हो और आपको हमारी जानकारी काम आए तो हमारे इस पेज को शेयर कीजिए और ज्यादा से ज्यादा हमारे पेज पर विजिट कीजिए क्योंकि हम किसी तथ्य पर ही जानकारी देते हैं और बिल्कुल सही जानकारी के साथ आपका भरोसा बनाए रखते हैं धन्यवाद।
टेलीग्राम चैनल लिंक | Teligram Link 👇 |
Join टेलीग्राम 👉 | क्लिक करें |