Bhai Dooj Date Shubh Muhurat: जैसा कि आप जानते हैं सनातन धर्म में भैया दूज के पर्व को बड़े ही विधि विधान के साथ मनाया जाता है आइए जानते हैं कि कब पड़ने वाला है यह पर्व और शुभ मुहूर्त क्या होगा और अन्य महत्वपूर्ण बातों को जानेंगे हिंदू धर्म में तो हारो को महत्वपूर्ण दर्जा दिया जाता है। भैया दूज दीपावली के अगले ही दिन होने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो कि भैया दूज कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को पड़ता है।
Bhai Dooj Date Shubh Muhurat
Bhai Dooj Date Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में प्राचीन काल से यह आस्था चली आ रही है कि भैया दूज के दिन बहन अपने भैया के माथे पर तिलक करती है और उन्हें उनकी रक्षा का वचन देती है यह तो हार बहुत ही मान्यता के रूप में हिंदू धर्म में मनाया जाता है यह तो हार भाई और बहन के बीच एक प्रेम बंधन के रूप में अभिव्यक्त होता है और उस दिन बहन भाई को रक्षा का वादा करती है।
भैया दूज का महत्व 2022
Bhai Dooj Date Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में भाई दूज को एक महत्वपूर्ण दर्जा दिया जाता है और ऐसी मान्यताएं हैं कि उस दिन भाई और बहन के बीच यह एक समर्पण का प्रतीक होता है भाई दूज पर बहने अपने भाई के माथे पर हल्दी और रोली का तिलक लगाती है यह दीपावली के दिन के 2 दिन बाद पड़ता है और ऐसा माना जाता है कि भाई को अपनी बहन के घर उस दिन भोजन अवश्य करना चाहिए।
क्यों मनाया जाता है भाई दूज?
Bhai Dooj Date Shubh Muhurat: एक पौराणिक कथा के अनुसार बताया जाता है यमुना तथा यमराज भाई-बहन थे और उनका जन्म भगवान श्री नारायण की पत्नी की छाया के कोख से हुआ था और यमुना जब भी अपने भाई को भोजन के लिए घर बुलाती थी तो यमराज किसी न किसी कारण व्यस्त होने के वजह से भोजन को अस्वीकार कर देते थे। इसी कारण विवश होकर कार्तिक मास की शुक्ल के पक्ष में यमुना ने अपने भाई यमराज को भोजन करने के लिए वचनबद्ध किया बहन के स्नेह ने यमराज को मोह लिया और यमराज यमुना के घर भोजन करने के लिए जब निकले तो नर्क के सभी जी मुक्त हो गए।
तो उस समय यमुना का स्नेह देखकर यमराज ने कहा कि तुम जो मांगना चाहते हो वरना वह मांगो तो यमुना ने कहा कि जो भी बहन अपने भाई को इसमें से भोजन कराएं उसे कभी भी अपने भाई का बहना हो और वह एक कुशल पूर्वक भाई को आदर से भोजन करा पाए इसकी शक्ति दे। Bhai Dooj Date Shubh Muhurat
ये भी जानें :-
- लूडो खेलकर 10 हजार रुपए महीना कैसे कमाए, जानें पूरी जानकारी
- पेटीएम का धमाकेदार ऑफर कमा सकते हैं 10,000 से अधिक रुपये, लाइव प्रूफ देखे
- किसी भी SIM में ऐसे करें फ्री रिचार्ज, लाखों लोग उठा रहे फायदा
- गूगल pay ने शुरू किया दमदार ऑफर मिलेगा 50000 तक का सीधा लाभ
Bhai Dooj Date Shubh Muhurat: इसीलिए यमराज ने तथा अस्तु का वरदान कहकर यमुना को अमूल्य आभूषण किए और वहां से चले गए तभी से यह कथा पर्सनल हुई थी जो भी बहन अपने भाई को टीका करेगी और भोजन करेगी उस पर यमराज का दीर्घायु वरदान मिलेगा।
वैसे तो हिंदू धर्म में सभी भाई दूज का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं अगर आप भी इस पर्व को मनाते हैं तो आप भी इस दिन अपने भाई को स्नेह पूर्वक अपने घर बुलाकर टीका करें और भोजन कराएं ऐसा करने से आवश्यक ही भाई को दीर्घायु प्रदान मिलेगा जो कि यमराज द्वारा दिया गया था अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें वह इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं धन्यवाद।