BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 | ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड में डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2022

(BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022, शैक्षिणीक योग्यता, सैलरी, application fee, Total Post )

इस आर्टिकल मे BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 बारे मे जानने जा रहे है | हाल ही में | ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड ने डाटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्ट के लिए notification जारी किया है | जिसका आवेदन प्रक्रिया अनलाइन लिया जायगा | जिसकी जानकारी आपको इस ब्लॉग मे बताया गया है | ज्यादा जानकारी के लिय आप BECIL के आधिकारिक वेबसाईट पर भी चेक कर सकते है |

इस वैकन्सी के notification में टेक्निकल assistance पोस्ट पर भी बहाली की जानकारी भी दी गई है | तो आए जानते है BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 Full details |

BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 | ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड में डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती

इस वैकन्सी मे 51 पदों पर बहाली होने जा रही है | जिसमे डाटा एंट्री ऑपरेटर की 48 और टेक्निकल असिस्टन्ट की 3 पोस्ट पर बहाली होगी | आवेदन करने के लिए इस BECIL के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा |

आवेदन करने की तिथी 10/10/202 से 26/10/2022 तक रखा गया है | आवेदन अनलाइन लिया जाएगा जिसका विवरण नीचे दिया गया है |

BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022  Highlight  

पोस्ट का नामData Entry Operator + Technical Assistance
कुल पद48(DEO) + 3(TA)
योग्यता12th(DEO) और Bsc(TA)
सैलरीRs.20,202/ (DEO) Rs.25,000/-(TA)
आवेदन की प्रक्रियाOnline
 सिलेक्शन प्रोसेसलिखित परीक्षा और टायपिंग टेस्ट

BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 शैक्षिणीक योग्यता

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखा गया है :-

  • इस पद के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है |
  • चुकी है डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब है तो इसमे आपका typing टेस्ट भी लिया जाएगा |
  • अंग्रेजी का न्यूनतम स्पीड 35 वर्ड प्रति मिनट और हिन्दी का न्यूनतम स्पीड 30 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए |

यदि आप टेक्निकल assistance पद के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो इस के लिए इस परकर योग्यता है :

  • उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bsc पास होनी चाहिए |
  • RCI (Rehabilitation Council of India) से रेजिस्टर्ड होनी चाहिए |
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष है |
  • यदि आप MSc पास है तो आपके लिय और भी बेहतर है |
  • मेडिकल फील्ड मे अनुभव होनी चाहिए |

BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 के लिया आवेदन कैसे करें | BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 Online Apply

BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 अनलाइन अप्लाइ करने के लिय आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा | आईए जानते है कैसे :-

  • सबसे पहले BECIL के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए |
  • होम पेज को खुलते ही थोरा स्क्रॉल करके नीचे आए |
  • जहां आपको career का ऑप्शन दिखेगा |
  • Career के option को क्लिक करने के बाद पोस्ट के advertisement को चुने |
  • उसके बाद basic details को भरें | जिसमे आपके शैक्षणिक योग्यता और जरूरी दस्तावेज को भरना होगा |
  • अपने दस्तावेज को स्कैन कर के अपलोड करें |
  • दस्तावेज को अपलोड करने के बाद अपने application फॉर्म को चेक कर लें | यदि कोई गलती हो तो उसे सुधार लें |
  • फिर उसके बाद पेमेंट कर दें | अपने application का  निकाल प्रिन्टआउट के रख लें |

ये भी जानें :-

BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 Application Fee Hindi

BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 हेतु आवेदन शुल्क इस प्रकार है:-

General885/- रुपए
OBC885/- रुपए
SC/ST531/- रुपए
Ex-Serviceman885/- रुपए
EWS/PH531/- रुपए
Women885/- रुपए

Note: यदि आप OBC, General, Women, Ex-Serviceman केटेगरी है तो आपको 590 रुपए लगेंगे, एक्स्ट्रा पोस्ट पर अप्लाइ करने के लिए | बाकी पदों के लिए 354 रुपए(additional post के लिए) रखा गया है |

BECIL Data Entry Operator Recruitment के लिए पेमेंट कैसे करें

इस पोस्ट के लिय आपको पेमेंट अनलाइन करना होगा | जिसके लिय आप credit card, Debit card, net banking, UPI etc का इस्तेमाल कर सकते है |

BECIL Data Entry Operator Recruitment के लिय जरूरी दस्तावेज

BECIL Data Entry Operator Recruitment के लिए आपको अपने पढ़ाई और पहचान पत्र से जुड़े दस्तावेजों की जरूरत परेगी | जैसे :-

  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाती प्रमाण पत्र
  • ईमेल Id
  • Signature

जीतने भी दस्तावेज है उन सभी को स्कैन करके अपलोड कर दें |

BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 Selection Process Hindi

BECIL Data Entry Operator के लिया आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा | जैसे :-

  • Written Exam
  • Interview
  • Typing Test

Conclusion

तो ये थी BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 से जुड़े महटवपूर्ण जानकारी | यदि आपको इस ब्लॉग मे लिखे बातों से कोई शिकायत है या फिर कोई कोई प्रश्न पूछना चाहते है | तो हमे कमेन्ट करके जरूर पूछ सकते है |

उम्मीद करता हूँ आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा | आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स दे सकते है |

Q.1 BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 Salary कितना है ?

Ans: 20,202 प्रति महिना |

Q.2 BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 Notification Pdf कैसे डाउनलोड करें ?

Ans: Pdf डाउनलोड करने लिय इस लिंक पर क्लिक करें, [BECIL]

Q.3 BECIL Data Entry Operator Recruitment 2022 का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है ?

Ans: लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और टायपिंग टेस्ट से सिलेक्शन लिया जाएगा |

Leave a Comment