10th Aur 12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai | 10वीं और 12वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे लें?

10th Aur 12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai : इस लेख में हम जानेंगे की 10 वीं इस लेख में हम जानेंगे की 10वीं और 12वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे लें मार्कशीट लोन क्या है ? इस लोन को लेने के लिए आपको कुछ प्रोसेस होते है जिससे आपको गुजरना होगा | जिसकी जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगा |

इस लोन को ज्यादातर उच्च शिक्षा के लिए लेते है | वो इसलिए क्योंकि बहूत से स्टूडेंट ऐसे होते है जिसके पास टैलेंट होते है | पर आर्थिक स्तिथि सही न होने के कारण वो अपनी पढ़ाई जारी नहीं कर पाते है | तो ऐसे में इस तरह के लोन काम आते है |

तो आयें हम जानते है 10वीं और 12वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे लें और 10th Aur 12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai |

मार्कशीट लोन क्या है ?

मार्कशीट लोन को स्टूडेंट लोन भी कहा जाता है | यह लोन एजुकेशन लोन के तहत आता है | इस लोन भारत के फाइनैन्शियल इंस्टिट्यूट द्वारा दिया जाता है | जैसे सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और फाइनैन्शियल कंपनी | यह लोन स्टूडेंट को उच्च शिक्षा के लिए दिया जाता है |

यह लोन भी आपको तब मिलेंगे जब आपका एजुकेशनल परफॉरमेंस बेहतर होंगे | ऐसा नहीं है की मार्कशीट दिखा के आपको यह लोन मिल जाएगा | जब बैंक को लगेगा की आप लोन लेने के लिए योग्य है तो आपको लोन दिया जाएगा | बहूत से लोग IIT, CAT जैसे परीक्षा को पास कर लेते है | पर इन कॉलेज की फीस बहूत होने के कारण वो लोन के लिए apply करते है |

ऐसे में उन स्टूडेंट की लोन लेने की चांस बढ़ जाते है | यदि आप कोई और कॉलेज में जा रहे है और आपका परफॉरमेंस अच्छी रहती है तो आप को लोन मिल सकता है | ज

10वीं और 12वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले अपने क्षेत्र के उस बैंक में जाए जो मार्कशीट पर लोन देते है।
  • बैंक के किसी ऑफिसर या मनेजर से मिले और लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को जाने।
  • आप जब भी लोन लेनें जाए तो अपने गार्जन को साथ में लेके जाए | इससे आपके लोन मिलने के संभावना बढ़ जाते है।
  • यदि बैंक और फाइनैन्स कंपनी को लगेगा की आप लोन लेने के लिए योग्य है, तो आपको लोन दे दिया जाएगा |

NOTE: आप जब भी यह लोन लेना चाहते हों तो अपने घर के किसी सदस्य के साथ ही जाने की कोशिश करें | किसी दलाल के चक्कर में ना रहे | इससे आपके साथ ठगी होने के ज्यादा सभावना होती है

10th और 12th मार्कशीट लोन अप्लाइ 2022

मार्कशीत पर लोन लेने के लिए आपको बैंक और फाइनैन्स कंपनी के कुछ नियम होते है | जिसे आपको फॉलो करना होगा | बैंक से लोन लेना ज्यादा मुश्किल तो नहीं होता है लेकीन कुछ दिक्कतों का सामना करना पर सकता है | जैसे आपको 2 या 3 बार बैंक जाना परेगा | ये इसलिए होता है क्योंकि बैंक के पास बहूत सारे एप्पलीकेशन होते है |

10th और 12th मार्कशीट लोन eligibility aur document

  • यह लोन लेने के लिए आपको 10वीं और 12 वीं पास होना अनिवार्य है |
  • मार्कशीट (10वीं और 12वीं)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टैट्मन्ट (तीन महीना पुराना)
  • निवास प्रमाण पत्र

10th Aur 12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai

अब बात आती है इस 10 वीं और 12 वीं के मार्कशीत पर लोन कितना मिलेगा ? 10वीं और 12वीं मार्कशीट पर 50000 हजार तक का लोन मिल सकता है | या फिर ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपए तक मिल सकते है |

आप जिस बैंक या फाइनैन्स कंपनी में लोन के लिए अप्लाइ करेंगे | उसमे आपको सही जानकारी मिलेगी | क्योंकि हर बैंक का अपना अपना पॉलिसी होता है |

 10th और 12th मार्कशीट कौन कौन बैंक लोन देता है

  • मुथूट फाइनेंस
  • महिंद्रा फाइनेंस
  • रिलायंस फाइनैन्स लिमिटेड
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • पीएनबी बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • देना बैंक
  • यूनाइटेड बैंक
  • यूनियन बैंक मार्कशीट लोन
  • एचडीएफसी बैंक
  • कैनरा बैंक
  • क ऑफ़ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • आदित्य फाइनेंस ग्रुप

आप इन बैंक और फाइनैन्स कंपनी से अपने 10वीं और 12वीं के मार्कशीत पर लोन ले सकते है | 

Conclusion

दोस्तों इस लेख में 10वीं और 12वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे लें ? से जुड़े सारी जानकारी दे दी गई है | इस मे लिखे प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और उस के हिसाब से लोन के लिए अप्लाइ करें | किसी एजेंट के चक्कर में ना रहे | क्योंकि आपसे वो कमीशन चार्ज करेंगे और आपसे ठगी करने की भी कोशिश करेंगे | तो ऐसे में आपको इन सब चीजों से दूर रहना है और सही तरीके से लोन के लिए apply करें |

उम्मीद करता हूँ आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा | इस ब्लॉग से जुड़े को इन्हे जरूर पढ़ें

FAQ

Q.1 10th और 12th के मार्कशीट पर कितना लोन मिलता है ?

Ans: 10वीं और 12वीं मार्कशीट पर 50000 हजार से 1.5 लाख तक का लोन मिल सकता है

Q.2 10th और 12th मार्कशीट पर लोन कौन ले सकता है ?

Ans: 10th और 12th के मार्कशीट पर हमारे देश के हर वो व्यक्ति ले सकता है जो 10वीं और 12वीं पास कीये है |

Q.3 भारत में किन राज्य के स्टूडेंट मार्कशीट लोन के लिए योग्य है ?

Ans: भारत के हर राज्य के स्टूडेंट मार्कशीट लोन लेने के लिए योग्य है ।

Leave a Comment