10th Aur 12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai : इस लेख में हम जानेंगे की 10 वीं इस लेख में हम जानेंगे की 10वीं और 12वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे लें मार्कशीट लोन क्या है ? इस लोन को लेने के लिए आपको कुछ प्रोसेस होते है जिससे आपको गुजरना होगा | जिसकी जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगा |
इस लोन को ज्यादातर उच्च शिक्षा के लिए लेते है | वो इसलिए क्योंकि बहूत से स्टूडेंट ऐसे होते है जिसके पास टैलेंट होते है | पर आर्थिक स्तिथि सही न होने के कारण वो अपनी पढ़ाई जारी नहीं कर पाते है | तो ऐसे में इस तरह के लोन काम आते है |
तो आयें हम जानते है 10वीं और 12वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे लें और 10th Aur 12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai |
मार्कशीट लोन क्या है ?
मार्कशीट लोन को स्टूडेंट लोन भी कहा जाता है | यह लोन एजुकेशन लोन के तहत आता है | इस लोन भारत के फाइनैन्शियल इंस्टिट्यूट द्वारा दिया जाता है | जैसे सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और फाइनैन्शियल कंपनी | यह लोन स्टूडेंट को उच्च शिक्षा के लिए दिया जाता है |
यह लोन भी आपको तब मिलेंगे जब आपका एजुकेशनल परफॉरमेंस बेहतर होंगे | ऐसा नहीं है की मार्कशीट दिखा के आपको यह लोन मिल जाएगा | जब बैंक को लगेगा की आप लोन लेने के लिए योग्य है तो आपको लोन दिया जाएगा | बहूत से लोग IIT, CAT जैसे परीक्षा को पास कर लेते है | पर इन कॉलेज की फीस बहूत होने के कारण वो लोन के लिए apply करते है |
ऐसे में उन स्टूडेंट की लोन लेने की चांस बढ़ जाते है | यदि आप कोई और कॉलेज में जा रहे है और आपका परफॉरमेंस अच्छी रहती है तो आप को लोन मिल सकता है | ज
10वीं और 12वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे लें?
- सबसे पहले अपने क्षेत्र के उस बैंक में जाए जो मार्कशीट पर लोन देते है।
- बैंक के किसी ऑफिसर या मनेजर से मिले और लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को जाने।
- आप जब भी लोन लेनें जाए तो अपने गार्जन को साथ में लेके जाए | इससे आपके लोन मिलने के संभावना बढ़ जाते है।
- यदि बैंक और फाइनैन्स कंपनी को लगेगा की आप लोन लेने के लिए योग्य है, तो आपको लोन दे दिया जाएगा |
NOTE: आप जब भी यह लोन लेना चाहते हों तो अपने घर के किसी सदस्य के साथ ही जाने की कोशिश करें | किसी दलाल के चक्कर में ना रहे | इससे आपके साथ ठगी होने के ज्यादा सभावना होती है |
10th और 12th मार्कशीट लोन अप्लाइ 2022
मार्कशीत पर लोन लेने के लिए आपको बैंक और फाइनैन्स कंपनी के कुछ नियम होते है | जिसे आपको फॉलो करना होगा | बैंक से लोन लेना ज्यादा मुश्किल तो नहीं होता है लेकीन कुछ दिक्कतों का सामना करना पर सकता है | जैसे आपको 2 या 3 बार बैंक जाना परेगा | ये इसलिए होता है क्योंकि बैंक के पास बहूत सारे एप्पलीकेशन होते है |
10th और 12th मार्कशीट लोन eligibility aur document
- यह लोन लेने के लिए आपको 10वीं और 12 वीं पास होना अनिवार्य है |
- मार्कशीट (10वीं और 12वीं)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टैट्मन्ट (तीन महीना पुराना)
- निवास प्रमाण पत्र
10th Aur 12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai
अब बात आती है इस 10 वीं और 12 वीं के मार्कशीत पर लोन कितना मिलेगा ? 10वीं और 12वीं मार्कशीट पर 50000 हजार तक का लोन मिल सकता है | या फिर ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपए तक मिल सकते है |
आप जिस बैंक या फाइनैन्स कंपनी में लोन के लिए अप्लाइ करेंगे | उसमे आपको सही जानकारी मिलेगी | क्योंकि हर बैंक का अपना अपना पॉलिसी होता है |
10th और 12th मार्कशीट कौन कौन बैंक लोन देता है
- मुथूट फाइनेंस
- महिंद्रा फाइनेंस
- रिलायंस फाइनैन्स लिमिटेड
- आईसीआईसीआई बैंक
- पीएनबी बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक
- देना बैंक
- यूनाइटेड बैंक
- यूनियन बैंक मार्कशीट लोन
- एचडीएफसी बैंक
- कैनरा बैंक
- क ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आदित्य फाइनेंस ग्रुप
आप इन बैंक और फाइनैन्स कंपनी से अपने 10वीं और 12वीं के मार्कशीत पर लोन ले सकते है |
Conclusion
दोस्तों इस लेख में 10वीं और 12वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे लें ? से जुड़े सारी जानकारी दे दी गई है | इस मे लिखे प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और उस के हिसाब से लोन के लिए अप्लाइ करें | किसी एजेंट के चक्कर में ना रहे | क्योंकि आपसे वो कमीशन चार्ज करेंगे और आपसे ठगी करने की भी कोशिश करेंगे | तो ऐसे में आपको इन सब चीजों से दूर रहना है और सही तरीके से लोन के लिए apply करें |
उम्मीद करता हूँ आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा | इस ब्लॉग से जुड़े को इन्हे जरूर पढ़ें।
- लूडो खेलकर 10 हजार रुपए महीना कैसे कमाए, जानें पूरी जानकारी
- पेटीएम का धमाकेदार ऑफर कमा सकते हैं 10,000 से अधिक रुपये, लाइव प्रूफ देखे
- किसी भी SIM में ऐसे करें फ्री रिचार्ज, लाखों लोग उठा रहे फायदा
- गूगल pay ने शुरू किया दमदार ऑफर मिलेगा 50000 तक का सीधा लाभ
- Bank of Baroda Se E Mudra Loan Kaise le
FAQ
Q.1 10th और 12th के मार्कशीट पर कितना लोन मिलता है ?
Ans: 10वीं और 12वीं मार्कशीट पर 50000 हजार से 1.5 लाख तक का लोन मिल सकता है
Q.2 10th और 12th मार्कशीट पर लोन कौन ले सकता है ?
Ans: 10th और 12th के मार्कशीट पर हमारे देश के हर वो व्यक्ति ले सकता है जो 10वीं और 12वीं पास कीये है |
Q.3 भारत में किन राज्य के स्टूडेंट मार्कशीट लोन के लिए योग्य है ?
Ans: भारत के हर राज्य के स्टूडेंट मार्कशीट लोन लेने के लिए योग्य है ।