Post Office Paisa Double scheme: अगर आप अपने पैसों का निवेश करके अच्छा फायदा चाहते हैं। तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसमें आप पोस्ट ऑफिस में पैसा रख कर अपने पैसे को डबल कर सकते हो और आपका पैसा नहीं डूबेगा इसकी आपको पूरी गारंटी मिलेगी।
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में अपनी (FD) करवा लेते हैं। तो आपको अच्छा खासा ब्याज मिल सकता है, पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू किसान विकास पत्र एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसके जरिए आप की रकम दुगनी हो सकती है। और आप कम से कम इसके अंदर हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देंगे कृपया हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Read Also :- Post Office New Scheme: 1 साल में मिलेगा 60,000 रुपये से भी ज्यादा का ब्याज पोस्ट ऑफिस ने लांच कि यह धमाकेदार स्कीम
Post Office Paisa Double Scheme – जाने क्या है स्कीम की खासियत
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम के द्वारा अगर आप कम से कम हजार रुपये का निवेश करते हैं और आप इसके अंदर 124 महीने की (FD) करवा लेते हैं। तो इस योजना के तहत एक नाबालिक Account खुलवा सकते हैं। नाबालिक अकाउंट खुलवाने पर 10 साल की उम्र पूरी होने के बाद उसके नाम से अकाउंट हो जाएगा इसके अलावा तीन व्यक्ति एक साथ ज्वाइंट अकाउंट भी कर सकते हैं।
आसानी से हो जाएगा बैंक अकाउंट ट्रांसफर
अगर आप किसान विकास पत्र योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा लेते हैं और किसी कारण वंश आपको अपना अकाउंट एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करना पड़ता है। यहां तक कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को KVP ट्रांसफर करना होता है। तो आपको इसके अंदर नॉमिनी की सुविधा मिलती है। जिसके द्वारा आप देशभर के किसी भी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ट्रांसफर करवा सकते हो।
मिलेगी टैक्स में छूट
Post Office Paisa Double New स्कीम 2022: किसान विकास पत्र स्कीम इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत आती है, इसमें 80 C के तहत टैक्स में छूट हासिल की जा सकती है। अगर आप इस स्कीम में 50 हजार रुपये से अधिक का निवेश करते हैं। तभी आपको इसके अंदर आपसे पेन कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी इस स्कीम के तहत आप गारंटी से लोन के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Real Also :-
- Post Office स्कीम बना देगी लखपति 25 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 17 लाख रुपये
- Post Office Mis Scheme पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, बस करना होगा यह आसान काम
- Post Office CSP Registration : ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें ?
अंतिम शब्द –
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम के बारे में बताया है इस स्कीम का लाभ लेकर आप अपने पैसे को डबल कर सकते हो इस स्कीम की हमने पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी है अगर आपको अच्छा लगा हो तो आपको नीचे Google News का ऑप्शन मिल जाएगा आप हमें Google News पर फॉलो कर सकते हैं।
What is Post Office Paisa Double Scheme?
In Post Office Paisa Double Scheme, you can get good interest by getting FD of your money.
Can our money sink in the Post Office Paisa Double Scheme?
No, you will get full guarantee that your money will not sink in the Post Office Paisa Double Scheme.