Allahabad University Admission 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति CUET PG का हिस्सा ना होकर उसने खुद परीक्षा कराई थी | जिसके अंतर्गत PG, IPS, LAW के 68 Course की प्रवेश परीक्षाएं संपन्न कराई गई थी | साथ ही पिछले महीने सबों के परिणाम भी जारी कर दिए गए थे | अब छात्रों को कटऑफ को लेकर मन में सवाल आ रहे हैं, कि कब तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए कटऑफ जारी करेगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह खबर सामने निकल कर आ रही है, कि 10 सितंबर को विश्व विद्यालय की तरफ से नया आदेश जारी कर दिया गया था।
रैंक लिस्ट तैयार जल्दी जारी रही होगी कट ऑफ
Allahabad University Admission 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति द्वारा बताया गया है, कि रिजल्ट के समय सिर्फ टाॅपर्स की सूची निकाली गई है | लेकिन सभी छात्रों की रैंक लिस्ट को छांटकर अलग-अलग करी जा रही है | और विभाग द्वारा लिस्ट तैयार की जा रहा है, जिसमें अभी समय लग सकता है और इस बार जो काउंसलिंग प्रक्रिया होगी वह ऑफलाइन से होगी, और कंप्यूटर में सभी छात्र छात्राओं का डाटा फीड कर दिया गया है| कंप्यूटर फिडिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है | और जल्द ही विभागों और कॉलेजों को रैंकलिस्ट भेज दी जाएगी जिससे वह कटऑफ निकाल सके। Allahabad University Admission 2022
ये भी पढ़े :-
- Google Pay NFC Payment: अब बिना ऐप खोलें करें डिजिटल पेमेंट, जाने पूरी प्रक्रिया
- Wipro Recruitment 2022 विप्रो में इन पदों पर निकली नौकरी जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया
- MPPSC Age Limit Extended: MP PSC परीक्षा के लिए अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट, जारी हुआ सरकारी आदेश देखे
15 सितंबर तक आ सकती है कट ऑफ
Allahabad University Admission 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति द्वारा बताया गया है कि कंप्यूटर आधारित एडमिशन प्रक्रिया के तहत सभी विभागों को रैंकलिस्ट व अन्य संबंधित डाटा को भेज दिया गया है, इसके बाद हमारे यहां से कम से कम 48 घंटे का समय देकर कटऑफ जारी करने का निर्देश सही विभागों को भेज दिया गया है | अर्थात 15 सितंबर या उसके बाद कभी भी कटऑफ निकालने की हरी झंडी प्रवेश भवन इलाहाबाद विश्वविद्यालय से दे दी जाएगी | अब कॉलेजों के ऊपर है कि वह कब तक कटऑफ जारी करते हैं |
टेलीग्राम चैनल | Link |
Join Telegram 👉 | क्लिक करे |