RPF Recruitment 2022 : रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स में 9000 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, 10वीं पास आवेदन करें

RPF Recruitment 2022 : जो उम्मीदवार रोजगार कि तलाश कर रहे हैं उन उम्मीदवारों के लिए रोजगार का एक नया अवसर मिला है। बेरोजगारों के लिए RPF Recruitment ने रिक्त पदों को पूरा करने के लिए 9000 आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। हेड कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवार किसी भी राज्य से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं आयु सीमा, पात्रता,आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन करने की प्रारंभ तिथि, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया,आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया RPF Recruitment 2022

RPF Recruitment Bharti Details

RPF Constable Vacancy 2022: जो उम्मीदवार बेरोजगार हैं तो उनके लिए‌ एक नया अवसर मिला है। आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल ने 9000 से ज्यादा रिक्त पदों को पूरा करने के लिए जोब निकाली है आप उसमें शामिल होकर अपना आगे का भविष्य संभाल सकते हैं। आज इस आर्टिकल में दिया गया है Railway RPF Recruitment Notification 2022 कब आया , RPF Constable Vacancy Details, आवेदन लिंक, RPF Syllabus, Constable Latest Exam Pattern, RPF Exam Dates, RPF Constable Admit आयु सीमा, पात्रता, के अन्य विवरण आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। अधिक विवरण के लिए आवेदक को सूचना पूरी तरह से पढ़े।

RPF Constable Bharti 2022,आरपीएफ कांस्टेबल भारती 2022

RPF Constable Bharti 2022Full Details
विभाग का नाम रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2022 ( RPF )
पद का नाम कांस्टेबल,सब कांस्टेबल
कुल पद9000 लगभग
‌परीक्षा मोडओनलाइन
स्थान भारत
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक कीजिए
Home PageClick here
New Blog Linkhelpinggyan.com
Latest Update For RPF RPF Bharti 2022

Latest Jobs

  1. CISF Head Constable Bharti 2022
  2. CRPF Head Constable Recruitment 2022
  3. SSC Delhi Police Driver Recruitment 2022
  4. CRPF Head Constable Recruitment 2022

Panchayat Secretary Bharti 2022 Online Apply

RPF Constable Exam Eligibility Criteria

  • Education Qualification
  • Nationality/ Citizenship
  • Physical Ability
  • Age Limit
  • Medical Qualification

RPF Recruitment Education Qualification

RPF Recruitment – जो इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए दसवीं और बारहवीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तभी आप इस परीक्षा के योग्य है।

RPF Constable Vacancy Physical Test Details 2022

दौड़/Race

प्रकारपुरुषमहिला


दौड़ -:


1600Meters
5 / Minute 45 Second
1600Meters
8/ Minute 45 Second लगभग

ऊंचाई RPF Head Constable Hight

श्रेणीपुरुषमहिला
General
OBC
SC
165 सेमी157 सेमी
ST Category162.5 CM150 CM

सीना Chest

श्रेणीपुरुषमहिला
General OBC And SC80/5 _
ST Category77/82 _

RPF Constable Salary 2022

RPF Recruitment आरपीएफ कांस्टेबल वेतन प्रति माह औसत न्यूनतम वेतन 2000 रुपये प्रति माह के ग्रेड पे के साथ 5,200 रुपये से 21,700 रुपये तक शुरू होता है। आरपीएफ कांस्टेबल के लिए औसत अधिकतम वेतन लगभग 26,000 रुपये से 32,000 रुपये प्रति माह है।

RPF Constable Recruitment Age Limit

RPF Recruitment Constable Bharti Age Limit: आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों कि कम से कम 18 वर्ष से 25 वर्ष तक अनिवार्य है। आयु में छूट सरकार नियमों द्वारा मिल जाएगी। अन्य जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना नोटिफिकेशन पढ़ सकते है। RPF Head Constable Bharti 2022

RPF Constable Exam Eligibility Criteria :

  • आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए
  • सर्जरी की अनुमति नहीं है
  • अगर आप चश्मा लगाते हैं तो आपको रिजेक्ट कर दिया जायेगा
  • वह किसी भी प्रकार से विकलांग नहीं होना चाहिए
  • सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए
  • आपका वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से होना चाहिए

RPF Recruitment Head Constable Exam Fee

  • यदि आप सामान्य वर्ग या पिछड़ा वर्ग से हैं तो परीक्षा‌ में बैठने के लिए आपको 500 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है| जिसमे से आपके 400 रुपये वापस कर दिए जाते हैं|
  • वहीं यदि आप इनमे से किसी एक श्रेणी से सम्बन्ध रखते करते हैं: महिला/ SC/ ST/ पूर्व सैनिक/ Minorities/ Economically Backward Class तब आपको RPF Constable Exam में apply करने के लिए 250 रुपये की Application fee देनी होती है| जोकि बाद में आपको लोटा दिए जायेंगे

RPF Constable Exam के लिए Apply कैसे करें?

  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद Result & Recruitment के ओप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको जोब की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपसे जानकारी मांगी जाएगी उसमें आपको अपनी जानकारी को भरना है
  • उसके बाद आपको अपना आवेदन प्रोसेस पूरा कर लेना होगा।
  • अब आपको अपने आवेदन का प्रिंटआउट देकर फोन में सेव कर ले या प्रिंटआउट द्वारा निकलवा ले।

FAQ’S For RPF Constable Bharti 2022

RPF Bharti Kab Ayegi, आरपीएफ भारती कब आएगी?

Ans – RPF कांस्टेबल की भर्ती जल्द ही आने वाली है जैसे ही नोटिफिकेशन आएगा हम आपको सूचित कर देंगे

RPF Constable Admit Card kab aayega एडमिट कार्ड कब आएगा?

Ans – ऑनलाइन आवेदन होने के १५ दिन बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

4 thoughts on “RPF Recruitment 2022 : रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स में 9000 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, 10वीं पास आवेदन करें”

  1. Sir आपने बहुत ही बढिया information share कर दी हैं, जो हम जैसे युवा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, मै आपका public Gyan YouTube channel follow किया है.. बहुत ही बढिया information दे रहे हो. Thank you makeinsurancefirst.in

    Reply

Leave a Comment