Patym Postpaid क्या है | Paytm Postpaid se Loan Kaise Milega जानिए पेटीएम पोस्टपेड की पूरी जानकारी हिंदी में

आज के समय में भारत में ऑनलाइन पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा पेटीएम ऐप (Paytm Postpaid App) को यूज किया जाता है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) क्या है और इससे हम कैसे लोन ले सकते हैं, लेकिन जो लोग Paytm का उपयोग करते हैं उन्हें इस Paytm Postpaid Service के बारे में जरूर जानना चाहिए। आपने सिम के पोस्टपेड के बारे में तो सुना होगा इसमें आपको पहले बात करनी होती है फिर आपको इसमें बिल देना पड़ता है मतलब आपको इसके अंदर प्रीपेड सिम की तरह पहले रिचार्ज नहीं करवाना पड़ता कुछ इसी तरह की थीम पर paytm Postpaid Service काम करती है।

Patym Postpaid क्या है ?

सरल भाषा में कहें तो Paytm Postpaid, पेटीएम की एक फ्री सर्विस है जहां यूजर को डिजिटल क्रेडिट के रूप में लोन दिया जाता है। Paytm Postpaid की मदद से उपयोगकर्ता को 60000 रुपए तक का डिजिटल क्रेडिट लोन देती है, जिसकी मदद से ऑनलाइन किसी भी तरह की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जैसे कि बिजली का बिल भरना, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, गैस सिलेंडर बुक करना आदि। जितना भी आप एक मंथ में क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हो उसे अगले महीने तक चुकाना होता है।

पेटीएम पोस्टपेड से लोन कैसे लें

Paytm Postpaid से Loan लेने के लिए आपको पेटीएम के NBFC पार्टनर के साथ KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी, KYC प्रक्रिया पेटीएम ऐप पर कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है जिसके बाद आप इसके अंदर लोन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। पेटीएम की ओर से मिलने वाली पेटीएम पोस्टपेड सुविधा के साथ आप आसानी से लोन ले सकते हो यह लोन आपको पेटीएम पोस्टपेड पर स्पीड लिमिट के रूप में प्राप्त होता है जिसके जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग या बिल पेमेंट कर सकते हो।

अन्य पड़े –

पेटीएम पोस्टपेड एक्टिवेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आपकी सेल्फी
  • आपका पेटीएम नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • पैन कार्ड नंबर

Paytm money open account

30 दिनों तक नहीं देना होगा कोई भी ब्याज

पेटीएम पोस्टपेड से अगर आप लोन लेते हो तो आपको इसके अंतर्गत 30 दिनों तक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा। अपने मासिक बजट को ध्यान में रखते हुए पेटीएम के ग्राहक देश के किसी भी कोने से शॉपिंग कर सकते हैं। इसको एक्टिवेट करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की शुल्क राशि नहीं देनी पड़ती है यह पूरी तरह फ्री सेवा है।

लोन के पैसे कैसे चुका सकते हैं

  • अपना बिल का भुगतान करने के लिए आप UPI, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से रिपेमेंट कर सकते हैं।
  • यदि आप समय के अनुसार लोन की रीपेमेंट करते हो, तो आप अपने क्रेडिट लिमिट भी बढ़ा सकते हैं।
  • जिसके अनुसार आपको कुछ महीनों बाद और ज्यादा रुपए का लोन credit प्राप्त हो सकता है।

Leave a Comment