MP ITI Registration And Choice Filling | ITI Form 2022 कैसे भरे देखे पूरी जानकारी 

mP ITI registration and choice filling आईटीआई फॉर्म भरना चालू हो गए है और इस में चॉइस फिलिंग की जा रही है जल्द ही alloment हो जायेगा कॉलेज फिर आप एडमिशन ले सकते है 

ITI Registration Form कैसे भरे

Registration update 2022

एमपी आईटीआई आवेदन पत्र 2022 केवल एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://iti.mponline.gov.in/ पर जारी किये जायेंगे।  एमपी में ITI  Registration के लिए 10  पास होना चाहिए और साथ में उम्र 16 वर्ष  से 18 वर्ष के बीच में होनी चाहिए 

ITI Online Registration Form 2022 कहाँ से apply करे 

मध्य प्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, कौशल विकास संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा शासकीय आईटीआई में सत्र 2022-2023 में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा MP ITI Admission Form 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 है। एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। 

Mp ITI Registration And Choice filling किस Trades में फॉर्म भरना है 

Name Of ITI Trades

  1. विद्युत
  2. फिटर
  3. टर्नर
  4. वेल्डर
  5. बढ़ई
  6. स्टेनो [हिंदी और अंग्रेजी]
  7. ड्राफ्ट्समैन
  8. मैकेनिकलड्राफ्ट्समैन
  9. सिविलमैकेनिक
  10. डीजल इंजनइंजीनियरयंत्र
  11. मैकेनिकमैकेनिक मोटर वाहनइलेक्ट्रॉनिक्स
  12. मैकेनिकमेसनट्रैक्टर
  13. मैकेनिकमैकेनिक फ्रिज और एसीमशीनिस्ट ग्राइंडरटूल्स एंड डाई मेकर (डाई एंड मोल्ड्स)
  14. प्लास्टिक प्रोसेसिंग
  15. ऑपरेटरकंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क रखरखाव [COPA]

Mp ITI Online Form Docoments List 2022

  • 10  की मार्कशीट
  •   मूल निवासी प्रमाण पत्र
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  आधार कार्ड 
  • समग्र आईडी 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • 2 फोटो और हस्तक्षार 

Mp ITI Registration Fees 2022

एमपी आईटीआई में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन  फीस के रूप में जनरल और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को 250 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देना होगा।

MP ITI first Round ResultClick here
ITI Registration OnlineClick here
Duplicate Reciept DownloadClick here

आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर से संबन्धित निर्देश :-

  1. फोटो एवं हस्ताक्षर इमेज का मानक ( Image Size Min. 30KB, Max.200KB, Height Min. 200px, Max. 300px, Width Min.120px,Max.200px, DPI Min. 100 Max. 300) अनुसार .jpg स्केन कॉपी अपलोड की जाये। फोटोग्राफ अच्छी गुणवक्ता एवं पृष्टभाग (background) सफ़ेद होना चाहिये। पोलोराइड (Polaroid) फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा ।
  2. फोटोग्राफ आवेदन भरने की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिये तथा फोटोग्राफ पर खिचवाने की दिनांक व आवेदक के नाम का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिये ।
  3. यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिचवाया जाना होगा। काले चश्में के साथ खिचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं किया जावेगा।
  4. शासकीय एंव प्राइवेट आई.टी.आई. में प्रवेश के इच्छुक सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
  5. आवश्यक जानकारी: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के 10वीं कक्षा के उत्तीर्ण ऐसे छात्र जिनका रोल न. ऑनलाइन प्रवेश करने पर डाटा प्रदशित नहीं हो रहा हो, ऐसे छात्र फॉर्म को ‘नहीं’ कर आगे बढ़ें एवं फॉर्म के द्वितीय चरण मे ‘शैक्षणिक विवरण’ में ‘दसवी’ में ‘बोर्ड/विश्वविद्यालय/ संस्थान का नाम’ में अन्य चुन कर ‘MP’ भर कर जानकारी अनिवार्य रूप से देवें।
  6. ‘ आवेदकों इस वर्ष आईटीआई की फीस ऑनलाइन भरनी अनिवार्य है। इसके लिए अलॉट्मेंट पत्र के साथ संस्था में दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत आपको फीस एमपीऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरनी होगी। फीस की रसीद भी आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। तय दिनांक तक फीस ऑनलाइन नहीं भरने की स्थिति में आपका प्रवेश मान्य नहीं होगा। ‘

MP ITI In Tableview 2022

सबंधित विभाग  कौशल विकास निदेशालय मध्यप्रदेश
पाठ्यक्रम का प्रकार आईटीआई डिप्लोम पाठ्यक्रम 
सत्र 2022 -23 
न्यूनतम योग्यता 10 वी पास 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारभ 10 जुलाई 2022 
आवेदन की अंतिम तिथि  25 जुलाई 2022 
आधिकारिक वेबसाइट  ITI MPONLINE
Website Link Click Here

Read Also –

Leave a Comment