CBSE Board Exam Result 2022 Date | सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा 2022 सब कुछ जाने?

CBSE Board Exam Result 2022 Date, CBSE बोर्ड रिजल्ट कब आएगा

जो विद्यार्थी CBSE Board Result date का इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट कब तक घोषित होगा तो इसके लिए आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ें जैसे कि आप सभी सात जानते हैं कि सीबीएसई बोर्ड के सभी परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है तो उनके लिए छात्र छात्राएं अपने रिजल्ट की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो आज इंतजार आपका खत्म चुका है क्योंकि परिणाम जल्द ही इंटरनेट पर जारी कर दिया जाएगा।

CBSC Board exam release date 2022 | Class 10th CBSC रिजल्ट कब आएगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा वोर्ड (CBSE) के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म जल्द ही होने वाला है। 10वीं व 12वीं Term 2 का परिणाम 12 से 15 जुलाई के के बाद जारी होने की संभावना की जा रही है। परिणाम की तारीख नजदीक आने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन में सीबीएसई विद्यार्थियों के ज्यादा स्टूडेंट के फोन आ रहे हैं। लगभग जुलाई में रिजल्ट आने की संभावना बताई जा रही है।

CBSE Board Exam Result Date

Board namecBSC Board
Session2022-23
stateall states
class10th
term2nd
exam date26 april – 15 june 2022
official websitecbsc.gov.in
Whatsapp group 🔗Click here

इन्हे भी पढ़िए

MP B.ed Registration and Choice Filling Process Last date 2022

Army Agniveer Physical Fitness Test Process in Hindi – आर्मी फिजिकल टेस्ट की पूरी जानकारी जानें

Madhya Pradesh Army Rally Bharti 2022 Date

एमपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल कब होगा?

विद्यार्थी फेल हो जाएं तो निराश न हों

सीबीएसई स्कूल के अध्यापक का कहना है कि 11वीं की कक्षाएं शुरू कर दी गई है। जिन विद्यार्थियों ने 10 वीं के बाद टर्म-1 के परीक्षा परिणाम के आधार पर 11वीं में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहे थे। अगर उनका में खराब हो जाता है रिजल्ट term-2 वे निराश ना हो, बल्कि अगस्त में सप्लीमेंट्री की परीक्षा पास कर आगे बढ़ सकते हैं। जिन विषय में पूरक आए, उसकी तैयारी कर परीक्षा दे सकते हैं।

How To Check CBSE Board Exam Result 2022 | class 10th CBSC result check

जब रिजल्ट घोषित होता है तो उसमें एक छात्र नहीं, बल्कि लाखों विद्यार्थी एक साथ CBSE 10th Term 2 Result 2022 check करने के लिए वेबसाइट पर आते हैं वेबसाइट पर अधिक ट्राफिक होने की वजह से वेबसाइट डाउन भी हो जाती है जिस कारण कई विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पाते लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, ऊपर हमने दो वेबसाइट बताई है, जिसके माध्यम से आप CBSE Result Check आसानी से कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि CBSE Board exam result 2022online check कैसे करें।

  • सबसे पहले आपको सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
  • पेज खुलने के बाद आपके सामने रिजल्ट का ऑप्शन आएगा उस पर जाकर आपको क्लिक कर लेना
  • उसके बाद जो पेज बोलेगा उसमें आपको अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम रोल नंबर पूरी जानकारी भर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने सीबीएसई बोर्ड का क्लास 10th का टर्म्स 2 का रिजल्ट आपके सामने रिजल्ट आ जायेगा अब आप उसकी प्रिंट आउट ले।

Leave a Comment