Bank Of Baroda Aadhar Centre: यदि आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
Bank Of Baroda Aadhar Centre बैंक ऑफ बड़ौदा आधार सेंटर खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आधार सेंटर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इन दस्तावेजों के आधार पर आप बैंक ऑफ़ बड़ोदरा में आधार सेंटर खोल सकते हैं नीचे कुछ चरणों में आपको बताऊंगा कि आपको क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पेन कार्ड (Pen Card)
- बैंक खाता पासबुक ( Bank Passbook)
- निवास प्रमाण पत्र (Domicile certificate)
- जाति प्रमाण पत्र यदि आवश्यक हो (Cast Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (income Certificate)
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक होनी चाहिए
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र।
- कंप्यूटर में कौशल प्रमाण पत्र।
Bank Of Baroda Aadhar Centre बैंक ऑफ बड़ौदा आधार सेंटर आवेदन कैसे करें
अगर आप आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो मैं आपको नीचे कुछ चरणों में बताऊंगा कि आप कैसे आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
- वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको Other Services का ऑप्शन दिख जाएगा।
- आपको स्क्रोल करके थोड़ा नीचे आ जाना है नीचे आने पर आपको Need Assistance ऑप्शन दिख जाएगा।
- यहां आपको अपनी कुछ जानकारियां जैसे- Name, Contact Number, Pincode, Email आदि सभी जानकारियां पर देनी है।
- सभी जानकारियां भरने के बाद आप सही से जांच लें कि आपने जो भी जानकारी दी है वह सही है।
- फिर आपको नीचे Select Other Services Type का ऑप्शन दिख जाएगा इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
- फिर आपको Aadhar Seva Kendra को सेलेक्ट करके सबमिट कर देना है।
- सबमिट करने के बाद बैंक द्वारा आपके निवेदन को योग्य पाए जाने पर आपसे संपर्क किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
अन्य लेख आपके लिए –
IAF Recruitment 2022 Apply online: आईएएफ भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें जाने
MPPEB Vyapam Group 03 Sub Engineer, Draftsman भर्ती के लिए आवेदन करें
NIELIT Recruitment 2022 Check Eligibility & Apply for Assistant, Steno, Other Posts
REET Admit Card 2022 Name Wise Download | REET एडमिट कार्ड नाम से डाउनलोड कैसे करें?
- Airtel One Year Low Recharge Plan 2022 | एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान एयरटेल यूजर के लिए खुशखबरी Best Offer
- MP College Admission Last Date 2022 | मध्यप्रदेश में कालेज एडमिशन लेने के लिए अंतिम तिथि क्या है? Best Link Allotment Letter Download
- Jio One Year Low Recharge Plan 2022 : जियो ने लांच किया सबसे सस्ता प्लान, एक साल तक सब कुछ फ्री New Best Recharge Plan
- Coast Guard Open Rally Recruitment 2022 : Coast Guard Rally Vacancy 2022 Apply Now
- Without OTP Aadhar Card Download Kaise Kare 2022 | फोटो दिखा कर आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? Best तरीका
Bank Of Baroda Aadhar Centre बैंक ऑफ़ बड़ोदरा आधार सेंटर में मिलने वाली सेवाएं
- नया आधार इनरोलमेंट सर्विस।
- आधार कार्ड में Name, Father Name, Gender, Date of Birth, Address, Photo, Bio Metric, Mobile No. & email iD ऐसी सभी जानकारी अपडेट कर सकते हो।
- नाम से आधार कार्ड निकाल सकते हो।
- बायोमेट्रिक द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।
- 5 साल से 15 साल तक के बच्चों का बायोमेट्रिक कर सकते हो।
हमारा आर्टिकल लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।
Mujhe Aadhar card center ka kam karna hai aur yah bahut Achcha aapane sujhav Diya Hai
Vijay Lakshman Gadekar
Aacha laga jan kar hum ko bhe aadhar centr open karna ha