नमस्कार दोस्तों आज बात करने वाले हैं BSC COURSE के बारे में | अगर आपने बारवीं पास कर लिया है तो आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि अब बारवीं भी हो गया अब आगे क्या करें | जिससे आने वाले समय में अपना करियर अच्छा बनाकर आनन्द से जीवन व्यतीत कर सके |
आज हम बात करने वाले BSC COURSE की | यह कोर्स आज कल बहुत महत्वपूर्ण हो गया है | ज्यादातर विधार्थी बीएससी कर रहे हैं | जिसमें हम आपको बताएंगे कि BSC का पूरा नाम क्या है,BSC कैसे करें,BSC के लिए क्या योग्यता चाहिए, BSC कैसे करें, BSC करने से आपको क्या फायदा है, BSC के लिए आपकी कितनी उम्र चाहिए, आदि आज इस आर्टिकल मैं बताने वाले हैं | आपको आर्टिकल पूरा पड़ना है तभी आपको समझ आयेगा।
Bsc Course क्या है | इसका पूरा नाम क्या है
BSC का पूरा नाम BACHELOR OF SCIENCE होता है। यह एक बहुत महत्वपूर्ण कोर्स है इससे आपकी ग्रेजुएशन भी क्म्पलीट हो जाएगी। इसे आप बारवीं के बाद कर सकते हैं यह कोर्स तीन साल का होता है। इसमें कुल मिलाकर 6 सेमेस्टर होते हैं। एक साल में दो सेमेस्टर होते हैं तीन साल में आपके छः सेमेस्टर क्म्पलीट हो जाएंगे लेकिन इसके बाद अगर आपको आगे पढ़ाई करना चाहते हो तो आप MSC,MCA आदि कोर्स आप कर सकते हैं ज्यादातर विधार्थी बीएससी कर रहे हैं क्योंकि इस कोर्स का एडमिशन हर जगह मौजूद है। इसे आप गवर्मेंट कोलेज से या फिर प्राइवेट कोलेज से भी एडमिशन ले सकते हैं |
Bsc Course करने के लिए क्या Qualification चाहिए?
अगर आपने बारवीं पास नहीं किया है। तो आप बीएससी नहीं कर सकते हैं। अगर आपने बारवीं पास कर लिया है तो आप बीएससी कर सकते हैं। आपकी बारवीं में पर्सेंटेज कम से कम 50%-60% तो होनी चाहिए।
Bsc Course कैसे करें। कोलेज में एडमिशन कैसे मिलेगा?
अगर आपने 12वीं पास कर लिया है तो आप बीएससी में एडमिशन ले सकते हैं एडमिशन लेने के लिए आप कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं अगर आप ऑनलाइन एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं। अगर एडमिशन की बात करें तो कुछ कॉलेजों में तो इंटेक्स एग्जाम देकर एडमिशन मिलता है जहां पर बहुत ज्यादा स्टूडेंट आते हैं उस कॉलेज का पॉपुलर में नाम होता है और छोटे-छोटे शहरों में तो कम परसेंट पर भी एडमिशन मिल जाता है अगर आपकी गांव में या छोटे शहर में कॉलेज है और आपकी परसेंट 50 परसेंट से भी कम है तो आप वहां पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं और आप बीएससी कर सकते हैं
बीएससी करने से आपको क्या फायदा है?
बीएससी करने से फायदे की बात करें तो आपको अच्छा खासा नॉलेज हो जाता है बीएससी करने के बाद और आपको गवर्नमेंट जॉब मिल जा सकती है और अगर आपकी गवर्नमेंट जॉब नहीं लगती है तो आप प्राइवेट जॉब बीएससी के बाद कर सकते हैं अगर आपको आगे भी पढ़ाई करना है तो आप बीएससी करने के बाद एमएससी एमसीए आज कर सकते हैं और आपको अगर एमपीएससी यूपीएससी की तैयारी करना है तो आप बीएससी के बाद कर सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं अगर आपकी जॉब लग जाएगी तो आपका भविष्य संभल जाएगा
Bsc Course TOP 10 collage in india ?
1 Miranda House, दिल्ली
2 Lady Sriram College for Women, दिल्ली
3 Loyola College, चेन्नई
4 St. Xavier’s College, कोलकाता
5 Ramkrishna Mission Vidyamandira, hawrah
6 PSGR Krishnammal College for Women, कोयंबटूर
7 St. Stephen’s College, दिल्ली
8 Hindu College, दिल्ली
9 Sri Venkateswara College, दिल्ली
10 Atma Ram Sanatan Dharma College, दिल्ली
11 Deen Dayal Upadhyay College, दिल्ली
Bsc Course कोर्स की फीस कितनी लगती है?
बीएससी कोर्स के की बात करें तो हर कॉलेज में अलग अलग फीस लगती है कुछ कॉलेजों में तो 25 से 30, हजार 1 ईयर होती है लेकिन कुछ कॉलेजों में 40 से 50 हजार के बीच होती है कुछ कॉलेजों में इससे भी ज्यादा होती है अगर आपको सरकारी कॉलेज मिल गया है तो आपकी फीस कम लगेगी अगर आपका सिलेक्शन नहीं हुआ है तो आपको ज्यादा फीस देनी होगी जो कॉलेज में बताई गई है उसको आपको देना पड़ेगा जितनी फीस आपके कॉलेज में निर्धारित की गई है उसके हिसाब से आपकी स्कॉलरशिप भी मिलेगी।
BSC मैं स्कॉलरशिप मिलती है क्या?
अगर आप सामान वर्ग में आते हो तो आपको स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी अगर आप पिछड़ा वर्ग या अन्य पिछड़ा वर्ग या अनुसूचित जाति में आते हो तू आपको स्कॉलरशिप हंड्रेड परसेंट मिलेगी अगर आपका राशन कार्ड है तो आपको और छूट मिल जाएगी।
BSC में कौन कौन से Subject होते हैं ?
- केमिस्ट्री
- कंप्यूटर साइंस
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- मैथमेटिक्स
- फिजिक्स
- जूलॉजी
- बॉटनी आदि |