Share Market Kya Hai in Hindi | Share Market Paise Kaise lagaye 2022

Share Market और Stock Market एक ऐसा market है जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं. किसी कंपनी का share खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना | तो दोस्तों आइए जानते हैं यह शेयर मार्केट है क्या पूरी डिटेल्स में हम आप को इस आर्टिकल में बताएंगे |

Paytm App Se loan Online Apply Kaise Kare?

Share Market Kya Hai In Hindi

दोस्तों अगर आप किसी कंपनी में पैसे लगाते हैं यानी शेयर मार्केट में तो आप जितने पैसे लगायेंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं. जिसका मतलब ये है की अगर उस कंपनी को भविष्य में मुनाफा होगा तो आपके लगाये हुए पैसे से दुगना पैसा आपको मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे यानि की आपको पूरी तरह से नुकसान होगा.

PNB Bank Credit Card Ke liye Online Apply Kaise Kare | पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

और आप जो पैसे लगाए रहेंगे आपका पूरा पैसा लॉस हो जाएगा जिस तरह Share market में पैसे बनाना आसान है ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है क्यूंकि stock market में उतार चढ़ाव होते रहते हैं. तो सुरु करते हैं शेयर मार्किट के बारे में जानकारी.

Share Market में शेयर कब खरीदें?

आपको थोडा बहुत idea मिल गया होगा के शेयर मार्केट क्या है. चलिए जानते है How to invest in share market in Hindi? Stock Market में share खरीदने से पहले आप इस लाइन में पहले experience gain कर लें की यहाँ कैसे और कब invest करना चाहिये. और कैसी कंपनी में आप अपने पैसे लगायेंगे तब जा कर आपको मुनाफा होगा. इन सब चीजों का पता लगायें Knowledge gain करें उसके बाद ही जा कर share market में निवेश करें.

Share market में कौन सी कंपनी का share बढ़ा या गिरा इसका पता लगाने के लिए आप economic times जैसे newspaper पढ़ सकते हैं या फिर NDTV Business न्यूज़ चैनल भी देख सकते हैं जहाँ से आपको, Share Market की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

ये जगह बहुत ही riski है इसलिए यहाँ तभी निवेश करना चाहिये जब आपकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो ताकी जब आप का loss हो तो आपको उस घाटे से ज्यादा फर्क ना पड़े. या तो फिर आप ऐसा भी कर सकते हैं की शुरुआत में आप Share Market in Hindi में थोड़े से पैसे से निवेश करें ताकि आगे जाकर आपको ज्यादा झटका ना लगे. जैसे जैसे आपका इस field में knowledge और experience बढेगा वैसे वैसे आप धीरे धीरे अपने निवेश को बढ़ा सकते हैं.

Demat Account Kaha Khole

यदि आप Share Market में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तब ऐसे में आप Discount Broker “Zerodha” या  Grow app पर अपना account बना सकते हैं. इसमें आप बहुत ही जल्द और आसानी से Demat Account खोल उसमें Share भी खरीद सकते हैं|

दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए रेडी हैं और आप भी अपना एक डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको अगले पोस्ट का लिंक नीचे मिल जाएगा जिससे आप अच्छे तरीके से और आसानी से अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं

  • क्या आपने भी अभी तक शेयर बाजार में निवेश नहीं किया है
  • नियमित निवेश – बाजार में कब तेजी होगी या कब गिरावट इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है
  • पोर्टपोलियों में विविधता- अपने फोर्टफोलियों में विविधता रखें
  • -मजबूत कंपनी के शेयर में पैसा लगाए- अच्छी कंपनी के शेयरों को गिरावट में बेचने की बजाय खरीदें.
  • सबसे सस्ते शेयर प्राइस ₹10 से कम कीमत वाले शेयर शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है

Leave a Comment