HDFC Bank Credit Card Kaise Banwaye Ghar Baithe Online Apply | HDFC Bank Credit Card के क्या फायदे हैं?

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि HDFC Bank Credit Card कैसे बनवाएं और एचडीएफसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए क्या करना होगा कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और एचडीएफसी बैंक से लोन क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी मिलेगी इन सभी के बारे में बात करने वाले हैं।

PNB Bank Credit Card Ke liye Online Apply Kaise Kare | पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

HDFC Bank Credit Card क्यों बनवाऐ?

क्रेडिट आज आज के समय में बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब हमारे पास पैसों की कमी होती है और जरूरत पड़ने पर कहीं से पैसे नहीं मिल पाते तब आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं इसलिए आप अपने लिए क्रेडिट कार्ड जरूर बनवाएं जिससे जरूरत के समय पैसा काम आ सके।

Slice Credit Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare | स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं किस प्रकार ऑनलाइन अप्लाई करना है और कितना ब्याज देना होगा सभी के ऊपर जानकारी देने वाले हैं।

HDFC Bank Credit Card कितने प्रकार के जारी किए जाते हैं?

  • HDFC Infinia Credit Card( एचडीएफसी इंफिनिया क्रेडिट कार्ड)
  • HDFC Diners Club Black Card एचडीएफसी डिनर क्लब ब्लैक कार्ड
  • HDFC Regalia Card (एचडीएफसी रेगलिया कार्ड)
  • HDFC Platinum Times Card (एचडीएफसी प्लेटटिनम टाइम्स कार्ड)
  • Jet Privilege HDFC Bank Platinum Credit Card (जेट प्रिविलेज एचडीएफसी बैंक प्लेटटिनम क्रेडिट कार्ड )
  • HDFC Titanium Times Card( एचडीएफसी टाइटेनियम टाइम्स कार्ड )
  • HDFC Teachers’s Platinum Credit Card (एचडीएफसी टीचर्स प्लेटटिनम क्रेडिट कार्ड)
  • HDFC Doctor’s Superia Credit Card (एचडीएफसी डॉक्टर सुप्रिया क्रेडिट कार्ड )
  • HDFC Superia Credit Card (एचडीएफसी सुप्रिया क्रेडिट कार्ड)
  • World Master Credit Card( वर्ल्ड मास्टर क्रेडिट कार्ड)
  • HDFC Solitire Credit Card (एचडीएफसी सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड )
  • Platinum Plus Card (प्लेटटिनम प्लस कार्ड )
  • Platinum Edge Card (प्लैटिनम एज कार्ड )
  • Visa Signature Card ( विजा सिगनेचर कार्ड )
  • Titanium Edge Card ( टाइटेनियम एज कार्ड )
  • HDFC Money Back Card ( एचडीएफसी मनीबैक कार्ड )
  • HDFC Corporate Visa Signature Card (एचडीएफसी कॉरपोरेट वीजा सिग्नेचर कार्ड )
  • Corporate World Master Card ( कॉरपोरेट वर्ल्ड मास्टरकार्ड)
  • Corporate Card (कॉर्पोरेट कार्ड )
  • HDFC Bank Business Money Back Credit Card (एचडीएफसी बैंक बिजनेस मनीबैक क्रेडिट कार्ड)
  • Snapdeal HDFC Bank Credit Card (स्नैपडील एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड।)

Credit Bus Loan App Se Loan Kaise Le | Credit Bus Instant Personal Loan Apply

HDFC Bank Credit Card जरूरी डाक्यूमेंट्स कौन-कौन से हैं?

  • सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स जब आप बैंकिंग कामकाज के लिए पैन कार्ड आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ जरूरी है।
  • अगर आपके पास बिजनेस है या फिर कहीं जॉब करते हैं तो आपके पास सैलेरी अकाउंट होना चाहिए क्योंकि 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जरूरी रहता है।
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • इनकम प्रूफ के लिए बैंक अकाउंट का 3 महीने का स्टेटमेंट
  • पहचान प्रूफ के लिए आधार कार्ड वोटर कार्ड पैन कार्ड बिजली का बिल राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट इनमें से कोई एक डाक्यूमेंट्स लगा सकते हैं।
  • दो पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटोग्राफ।

Rich Cash Loan App Se Loan Kaise Le | Rich Cash Loan App Personal Loan Apply 2022

HDFC Bank Credit Card के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है?

  1. हर व्यक्ति जो भारत का नागरिक है।
  2. ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में है। जो किसी कंपनी में नौकरी करता हो।
  3. ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में है लेकिन उसके पास स्वयं का कोई कारोबार होना अनिवार्य है।
  4. ऐसे व्यक्ति जिसका सिविल इसको अच्छा होना चाहिए।
  5. आपकी महीने की इनकम 15 से ₹20000 प्रति महीना होना चाहिए।
  6. आपका अन्य किसी बैंक या अन्य क्रेडिट कार्ड का रिकॉर्ड सही होना चाहिए।

HDFC Bank Credit Card के कौन-कौन से फायदे हैं?

  • सबसे पहला फायदा अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप किसी भी बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको लोन आसानी से मिल सकता है।
  • अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप ऑनलाइन खरीदारी पर डिस्काउंट और रिडीम पॉइंट से अपनी बचत कर सकते हैं।
  • एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड लेने से आपको इंटरनेशनल पेमेंट करने में आसानी होती है।
  • क्रेडिट कार्ड होने से आप अपनी जरूरत का सामान EMI पर भी ले सकते हैं।

True Balance Loan App Se Loan Kaise Le | True balance Loan Approval Kaise Milega

HDFC Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
  • अब आपको क्रिएट वाले मेनू पर क्लिक करना है और अपनी सैलरी भरने के बाद आपको किस प्रकार का कार्ड मिल सकता है उसकी जानकारी ले सकते हैं।
  • अब आपको अपने कार्ड का सिलेक्शन करना है और अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म भरना है।
  • अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक डिटेल पढ़ने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे अगर आप जॉब करते हैं तो जॉब वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें अगर आप बिजनेस करते हैं तो सेल्फ एंप्लोई वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • अप्लाई करने के बाद बैंक की तरफ से आपका द्वारा दी गई डिटेल वेरीफाई की जाएगी और अगर आप रेड कार्ड के लिए एलिजिबल हैं तो आपको बैंक की तरफ से कॉल आएगा।
  • अगर आप एड कार्ड के लिए क्वालीफाई होते हैं तो आपके घर बैंक की तरफ से एक एजेंट आएगा जो आप के डाक्यूमेंट्स कलेक्ट कर के ले जाएगा।
  • अगर आप एच डी एफ सी बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

HDFC Bank Credit Card आवेदन करें?

Credit Card ApplyClick here
Home Pagepublicgyan.in
Join TelegramJoin Now

HDFC Bank Credit Card Customer Care Number

जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने जाते हैं और आपको कोई समस्या आती है तब आप नीचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट विजिट करें।

Contact : 6160 61616

Leave a Comment