HQ Jabalpur Army Rally Bharti 2022 Notification ZRO Jabalpur Army Open Rally Bharti Online Apply ARO Jabalpur Army Rally Bharti Age Limit, Physical Fitness Test, Medical, Common Entrance Exam, Merit List, Documents List Indian Army Rally Bharti 2021-2022 Jabalpur Full information
Indian Army Rally Bharti ARO Jabalpur Notification 2022 Online Apply, Height, Running, physical, Medical, Lucknow Army Rally Bharti, ARO Jabalpur Army Rally Bharti इंडियन आर्मी रैली भर्ती को लेकर देश के सभी राज्यों के स्टूडेंट बहुत दिनों से परेशान हैं। और आप भी सायद Indian Army Rally Bharti का इंतजार कर रहे है।
HQ Jabalpur Army Rally Bharti 2022
HQ Jabalpur Army Rally Bharti 2022 का नोटिफिकेशन को लेकर सभी HQ Jabalpur वासियो युवा छात्र जो इंडियन आर्मी में जाना चाहते है। Notification नहीं आने के कारण चिंतित नजर आ रहे है उन सभी युवा साथियो के लिए आज हम इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
ZRO Jabalpur ARO में आने वाले जिले के नाम कुछ इस प्रकार है –
ARO Jabalpur Army Rally Bharti Notification
इंडियन आर्मी रैली भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन निकाला था या कहे जो कैलेंडर जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट कर अपलोड किया था उसके अनुसार एक भी भर्ती नहीं की जा रही है जो कैलेंडर साइट पर था उसको आप नीचे देख सकते है रही बात नई नोटिफिकेशन की और रैली भर्ती की जैसे ही इंडियन आर्मी की तरफ से कोई नोटिस मिलेगा तो हम आपको इसी आर्टिकल में आपको जानकारी अपडेट कर देंगे इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट Public Gyan को फॉलो करले।
ARO Jabalpur Army Rally Bharti Date 2021-2022 |
ARO Jabalpur Army Rally Bharti 2022 Dates
Army रैली भर्ती का फॉर्म जो लोग भरना चाहते है उनको में बताना चाहुँगा कि आप लोगो के लिए जो रैली टाइम टेबल दिया था उसके अनुसार रैली भर्ती नहीं हो पाई इसके पीछे का कारण आपको भली भांति पता ही होगा दो सालो से एक भी भर्ती नहीं हो पाई है। Jabalpur की भर्ती का जो टाइम टेबल था वो November 2021 में भर्ती की जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
HQ Lucknow Army Rally Venue ( रैली स्थान )
HQ Jabalpur Army Rally Contact Details
Indian Army Rally Bharti Documents ( दस्तावेज )
आर्मी रैली भर्ती के लिए आप फॉर्म भरने की सोच रहे है तो आपको इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ने वाली है। जब आप ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको हमारे बताये गए दस्तावेज को तैयार रखें। एक बात का ध्यान रखना है आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत ही जरुरी है। जब आप Indian Army Rally Bharti का फॉर्म के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करोगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर सन्देश जायेगा। नीचे बताये गए दस्तावेज को साथ में लेकर जाये जब आप फॉर्म ऑनलाइन करे।
- Matric Certificate
आपके 10th क्लास की मार्कशीट में आपका नाम ,पिता का नाम , माता का नाम ,डेट ऑफ़ बर्थ , सर्टिफिकेट नंबर के अनुसार ही फॉर्म में भरना है जिससे फॉर्म सही तरीके से भर जाये और हमें रैली भर्ती देखने का मौका मिल सके।
- Valid Email Address
ये तो आपको पता ही होगा कि जितने भी ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते है उन सभी फॉर्म में Email Id की जरुरत पड़ती है उसी प्रकार आर्मी रैली का फॉर्म भरने के लिए Email की जरुरत पड़ेगी जिससे आपको ईमेल के जरिये आपको Admit Card की सूचना मिल सके।
- Active Mobile Number
आपके पास एक एक्टिव और आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरुरी है। जब आप ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तो एक OTP आएगा तभी आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होगा।
- Valid Domicile Certificate
आपके पास आपके जिला / तहसील / ब्लॉक से वेरिफीय मूलनिवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। अगर आपके पास पहले से ही बना हुआ है तो आप उसकी वैलिडिटी डेट चेक कर ले कही इनवैलिड तो नहीं है। अगर ऐसा है तो आप एक नया मूलनिवास बनवा ले।
- Passport Size Photograph
जब आप आर्मी का फॉर्म भरेंगे तो आपसे एक स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ जिसका साइज 10 kb से 20 kb के बीच होना चाहिए और jpg Format में होना चाहिए।
- Scanned Signature
आप अपने सिग्नेचर एक white paper पर कर ले और स्कैनर या फिर अपने मोबाइल से स्कैन कर ले। ध्यान रहे की सिग्नेचर का साइज 5kb से 10kb के बीच होना चाहिए। जिससे फॉर्म कम्प्लीट होने में कोई परेशानी न हो।
Army Rally Bharti Physical Fitness Test ( PFT )
आर्मी रैली भर्ती के फिजिकल में Running ,Pull Ups , Balance 9 Feet Ditch इन सभी प्रोसेस को पास करना पड़ता है और जब आप आर्मी रैली के लिए अप्लाई कर देते है उसके बाद आपका फिजिकल के लिए एडमिट कार्ड आएगा। जब आप आर्मी रैली सेंटर पर जाते है तो सबसे पहले आपका एडमिट कार्ड चेक किया जायेगा उसके बाद आपकी Hieght मापी जाएगी।
जिनकी लम्बाई पूरी होगी उन सभी को ग्राउंड में प्रवेश मिल जायेगा और रनिंग के लिए इंतजार करेंगे। रनिंग होने के तुरंत बाद उठक बैठक की प्रिक्रिया होगी और लम्बी कूद भी होगी। आपको हमारे पेज Public Gyan को फॉलो करें।
Army Rally Bharti Running
Army Rally Bharti का फिजिकल 100 नंबर का होता है। जिसमे रनिंग के दो ग्रुप बनाये गए है पहला ग्रुप में जो रनिंग निकालते है उनको 60 नंबर दिए जाते है और जो सेकेंड ग्रुप में आते है उनको 48 नंबर दिए जाते है। 1600 मीटर की रनिंग होती है जो आपको नीचे दिए गए समय अंतराल के अनुसार आपको नंबर दिए जाते है।
Army Rally Bharti Running Process
- अगर आपकी रनिंग 5 मिनिट 30 सेकेंड में निकलती है तो आपको इसके 60 नंबर दिए जाते है।
- और अगर आपकी रनिंग 5 मिनिट 31 सेकेंड से 5 मिनिट 45 सेकेंड के बीच में रहते है तो आपको इसके लिए 48 नंबर दिए जाते है।
- लेकिन 5 मिनिट 45 सेकेंड के बाद आते है तो आपको रनिंग में फ़ैल कर दिया जायेगा। तो आप रनिंग अच्छे से प्रैक्टिस कर ले जिससे आपकी रनिंग वाली स्टेज पास हो जाये।
Army Rally Bharti Pull Ups On Beam
अब बात करते है Pull Ups जिसके भी नंबर दिए जाते है। अगर आप 10 या इससे जायदा मारते है तो तो आपको 40 नंबर मिलेंगे। 9 के लिए 33 , 8 के लिए 27 , 7 के लिए 21 और 6 के लिए 16 नंबर मिलेंगे। 6 से कम बीम लगाने पर आपको फ़ैल माना जायेगा।
Army Rally Bharti Zig -Zag Balance
Army Rally Bharti 9 Feet Ditch
Army Rally Bharti Medical Standards ( मेडिकल )
Army Rally Bharti Medical Precautions ( साबधानियॉ )
- सबसे पहले तो आप फिजिकल फिट होना जरुरी है।
- मेंटली भी सही होना चाहिए।
- नाक ,कान ,दांत सभी को अच्छे से साफ कर लेना।
- बालो को छोटा करवा लेना जो आर्मी में सबसे पहले इम्प्रैशन होता है।
Army Rally Bharti 2022 Admit Card ( एडमिट कार्ड )
Army Rally Bharti Written Exam ( लिखित परीक्षा )
Army Rally Bharti Exam Pattern
Indian Army Written Exam Weightage in Merit ( मेरिट लिस्ट )
- Soldier General Duty – सोल्जर GD के पद के लिए आपके फिजिकल + रिटेन एग्जाम दोनों के नंबर जोड़ कर मेरिट तैयार की जाती है।
- Soldier Technical / Clerk / Store Keeper Technical / Nursing Assistant – इन सभी पदों के लिए सिर्फ और सिर्फ रिटेन एग्जाम के मार्क्स के आधार पर मेरिट तैयार की जाती है। इन सभी पदों के लिए आपको फिजिकल पास करना होगा। फिजिकल के कोई नंबर मेरिट में नहीं ऐड होंगे।
- Tradesmen With Aptitude Test – इस पोस्ट के लिए आपके फिजिकल के 30 % मार्क्स + 30 % Written Exam के मार्क्स + 60 % Aptitude Test के मार्क्स मिला कर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।
- Tradesmen Without Aptitude Test – इस पोस्ट के लिए आपके 60 % Physical के मार्क्स + 40 % Written Exam के मार्क्स इन दोनों को मिला कर आपकी मेरिट तैयार की जाती है।
- Tradesmen Musician – इस पोस्ट के लिए 50 % Physical के मार्क्स + 25 % Aptitude Test के मार्क्स + 25 % Written Exam के मार्क्स के आधार पर मेरिट तैयार की जाती है।