Gram Panchayat Work Details in Hindi | सरपंच ने कितना पैसा निकाला पंचायत खाते से जाने पूरी जानकारी 2022

ग्राम पंचायत के खर्चे का विवरण तथा सरपंच के द्वारा निकाला गया पैसा और राज्य सरकार के द्वारा पंचायत के लिए कितना बजट पास किया इन सब के बारे में जानने के लिए पब्लिक ज्ञान वेबसाइट पर इस पोस्ट को आप पढ़ रहे है
यह जानने के लिए कि Gram Panchayat Work Details in Hindi,सरपंच ने कितना पैसा निकाला पंचायत खाते से जाने पूरी जानकारी इस आर्टिकल में। ग्राम पंचायत में सरपंच ने कितना पैसा निकाला जाने एक क्लिक में। 

Gram Panchayat Work Details in Hindi
Gram Panchayat


नमस्कार दोस्तों आज हम आपके साथ ग्राम पंचायत से रिलेटेड जानकारी शेयर करने जा रहे है।  जिससे आप अपनी पंचायत के बारे में ऐसी जानकरी प्राप्त कर सकते है जो इससे पहले सायद ही आपको पता हो।

अगर आपको पहले से ही जो में बताने वाला हु यह पता है तो आप अपने मित्रो के साथ शेयर अवश्य करे।  चलिए और टाइम न लगाते हुए शुरू करते है। 

अगर आप जानने के लिए उत्सक है कि भारत सरकार ने आपकी Gram Panchayat के लिए कितना बजट पास हुआ है। और सरपंच ने कितना पैसा पास करा लिया है तथा अब तक  कोनसा काम ग्राम पंचायत में हुआ है यह सब आप अपने घर में बैठे अपने मोबाइल से पता लगा सकते हो। 

इसके साथ ही अगर आपको अपनी पंचायत कार्य में कोई गड़बड़ी लग रही है तो आप जनसुनबाई में सीधे शिकायत दर्ज करा सकते हो। भारत सरकार ने ग्राम पंचायत के सभी कार्यो को पारदर्शी बनाने के लिए इस सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है। 

Gram Panchayat Work Details कैसे जाने –

  • अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी है तो आपको सरकार के द्वारा बनाई गई Official Website पर जाना होगा जाने के लिए यहाँ क्लिक करे Gram Panchayat Details  
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने जिले का नाम चुनना होगा फिर जनपद चुने उसके बाद ग्राम पंचायत चुने अब पंचायत की वेबसाइट देखे पर क्लिक करना होगा।  
Home Page 
Gram Panchayat 


इस वेबसाइट पर कौन – कौन सी जानकारी मिलती है –

  • इस वेबसाइट से आप अपने ग्राम पंचायत के सरपंच का नामऔर मोबाइल नंबर ,सचिव का नाम और मोबाइल नंबर , रोजगार सहायक का नाम और मोबाइल नंबर पता लगा सकते है। 
  • आप अपनी पंचायत का खाता नंबर ,बैंक का नाम ,ब्रांच का नाम  ,खाते की शेष राशि इत्यादि पता लगा सकते है। 
  • पंचायत के खाते में कुल कितना पैसा आया और कितना निकाला भी पता कर सकते है। 
  • कितनी सड़क बनवाई ,कितने नली नाले और कितने भवन निर्माण इन सभी की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। Gram Panchayat
  • साथ में ये भी पता लगा सकते है की सरपंच ने कब और कितना पैसा निकाला है। 


अन्य राज्यों के लिए – 

अगर आप मध्यप्रदेश के आलावा किसी दूसरे राज्य के निवासी है तो आप इन तरीको से अपने पंचायत के बारे में जान सकते है आइये जानते है। 
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक ये है – Official website  
  • अब आपको प्लान ईयर तथा अपने राज्य का नाम चुने फिर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें 
  • उसके बाद एक नया ऑप्शन आएगा उसमे आपको ग्राम पंचायत चुने फिर एक और ऑप्शन आएगा जिसमे आपको अपने जिले का नाम चुने 
  • अब फाइनल आपको अपना ब्लॉक और ग्राम पंचायत चुने और GET Report पर क्लिक करें। 
इस तरह आप अपनी ग्राम पंचायत के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। और अगर आपको लगता है की इसमें जो काम दिखाया गया है वह काम पंचायत में नहीं हुआ है तो आप ब्लॉक या जिले लेवल पर शिकायत कर सकते है। 
ये भी जाने – एलपीजी गैस की सब्सिडी कैसे चेक करें 
ये भी जाने –   जन -धन खाते में बैलेंस चेक कैसे करें
 
दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया हैंडल जैसे Facebook ,Whatsup ,Twitter इत्यादि पर शेयर करें और कमेंट करके बताये आपके ग्राम पंचायत का कोई ऐसा काम जो वेबसाइट पर दिखा रहा हो लेकिन वास्तव में हुआ ही नहीं है।
जिससे हमको भी यह जानकरी मिल सके कहा – कहा फर्जी काम के पैसे निकाले गए है। 

Leave a Comment