Table of Contents
Mobile Phone Charge karne ka sahi tarika
Mobile Phone Charge Karne Ka Sahi Tarika ,मोबाइल चार्ज कैसे करे फ़ोन चार्ज करने का सही तरीका एन्ड्रियड फ़ोन की बैटरी चार्ज कैसे करे जल्दी फ़ोन चार्ज कैसे करे फ़ोन की बैटरी ख़राब होने से कैसे रोके इस आर्टिकल में सबका हल मिलेगा
![]() |
मोबाइल चार्ज कैसे करें |
कई बार ऐसा होता है जब हम ट्रेवल करने निकलते है तो हम अपने फ़ोन की बैटरी फुल करते है ऐसा न करे ,ऐसा करने से फ़ोन की बैटरी की लाइफ कम हो सकती है ऐसा एक्सपर्ट का मानना है|
जब हम कोई वीडियो या फिल्म देखते है तब हमें खाश ध्यान रखना है की फ़ोन को चार्ज पर नहीं लगाए ऐसा करने से फ़ोन की बैटरी ब्लास्ट होने की संभावना है
Join Our Teligram Channel
सबसे जरुरी बात फ़ोन की बैटरी कभी भी 20 प्रतिशत से कम न होने दे और फ़ोन को कभी भी 100 प्रतिशत चार्ज न करे ऐसा करने से फ़ोन की लाइफ कम हो जाती है और फिर हम फ़ोन चेंज करने की सोचते है जिससे हमारा हर 6 महीने बाद फ़ोन की बैटरी ख़राब होने से फ़ोन नया लेने के लिए पैसे सेविंग करने पड़ते है |
![]() |
बैटरी चार्ज कैसे करें |
अपने मोबाइल को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए क्योकि सस्ते मोबाइल चार्जर देरी से चार्ज करने के साथ मोबाइल के पार्ट्स को भी नुकशान पहुचाते है
सबसे जरुरी बात यह है कि फ़ोन चार्ज पर लगाने से पहले WiFi ,ब्लूटूथ , बैकग्राउंड अप्प्स इन सभी को ऑफ करने के बाद ही मोबाइल चार्ज पर लगाना चाहिए
अगर हो सके तो मोबाइल को Airplane mode में कर के या Power off करके ही फ़ोन चार्ज करे तो ही अच्छा है ऐसा करने से फ़ोन जल्दी चार्ज होगा और बैटरी के ख़राब होने की संभावना कम रहेगी
मोबाइल को चार्ज करने के दौरान अपने मोबाइल का इंटरनेट बंद कर लेना चाहिए|
अक्सर ऐसा होता है की सोने जा रहे होते है तभी अचानक याद आता है कि हम अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाना भूल गए है और हम एक दम से उठते है और अपना मोबाइल चार्ज पर लगा देते है ऐसा करने से आप सोचते है की सुवह जब उठेंगे तब हमारा फ़ोन फुल चार्ज होगा लेकिन ऐसा कर ने पर आपके फ़ोन की बैटरी की और फ़ोन की लाइफ कम होती है ऐसा न करे
NOTE -:आपके फ़ोन की बैटरी की सेहत के लिए बेस्ट यह है कि जब समय मिले तब इसे थोड़ा -थोड़ा चार्ज करते रहे ऐसा करने से बैटरी की सेहत पर कोई ख़राब असर नहीं पड़ेगा |